ETV Bharat / state

सहरसाः लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे 2 अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर की पिटाई

author img

By

Published : Oct 17, 2019, 12:11 AM IST

सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कहरा रोड के पास छड़ सीमेंट के दुकान पर मोटरसाइकिल सवार 5 अपराधी पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. साथ ही जाते-जाते अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने की भी कोशिश की.

अपराधियों ने सरेआम लूट की घटना

सहरसाः जिले में बेखौफ अपराधियों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है. अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर लोगों में दहशत फैला दी. वहीं, छड़ सीमेंट व्यवसायी से तकरीबन डेढ़ लाख लूट की घटना को अंजाम देकर 3 अपराधी फरार हो गए, इनमें से दो अपराधी भीड़ के हात्थे चढ़ गए.

saharsa
लुटेरों की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई

2 अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा रोड की है. जहां छड़ सीमेंट के दुकान पर मोटरसाइकिल सवार 5 अपराधी पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. साथ ही जाते-जाते अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग कर लोगों में दहशत फैलाने की भी कोशिश की. तभी गांव वालों ने अपराधियों को दौड़कर पकड़ लिया. जिसमें से 3 अपराधी फरार हो गए. जिसके बाद लोगों ने जमकर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा

अपराधियों के पास से 1 खोखा समेत हथियार बरामद
वहीं, सूचना के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा समेत हथियार बरामद किए हैं. वहीं, बाकी फरार अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी शुरू कर दी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे थे. जिसमें से दो को भीड़ ने पकड़ लिया है. इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है, बाकि फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है.

Intro:सहरसा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने सरेआम लूट की घटना को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को दी चुनौती।सरेआम कई राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत।छड़ सीमेंट व्यवसायी से तकरीबन डेढ़ लाख लूट की घटना को अंजाम देकर तीन फरार दो भीड़ के हत्थे चढ़ी।भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंपी।
Body:दरअसल घटना सदर थाना क्षेत्र के कहरा रोड की है जहां छड़ सीमेंट के दुकान पर मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद पांच अपराधी पहुंचकर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार होने के क्रम में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की ।इस क्रम में तीन अपराधी तो भागने में सफल रहा वहीं दो भीड़ के हत्थे चढ़ गया जिसकी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी
वहीं सूचना के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके वारदात से एक खोखा समेत थ्री नट बरामद कर दोनों अपराधी को गिरफ्त में लेकर सदर अस्पताल के भर्ती करवाया।वहीं शेष अपराधियों की तलाश में सघन छापेमारी शुरू कर दिया।इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी प्रभाकर तिवारी की माने तो उन्हें सूचना मिली कि कुछ अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहा था जिसमे से दो को भीड़ ने पकड़ रखा है उसी सूचना पर तत्काल घटना स्थल पहुंचकर दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती करवाकर शेष फरार की तलाश छापेमारी शुरू कर दी है।वही उन्होंने बताया कि व्यवसायी ने बताया है कि अपराधियों ने करीब डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हो गया।
।Conclusion:सच मायने में नित्यप्रतिदिन जिस तरह से अपराधियों ने खुलेआम व सरेआम घटना को अंजाम दे रहा है उससे यह साबित हो रहा है कि पुलिस से अपराधियों का ख़ौफ़ समाप्त हो गया है।जरूरत है अपराधियों पर शीघ्र नकेल कसने की वरना जब लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतरेगा तो फिर सम्हालना मुश्किल हो जाएगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.