ETV Bharat / state

सहरसा: तृतीय चरण के मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:50 AM IST

जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने चाक-चौबंध व्यवस्था सुनिश्चित किया है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह का उपद्रव न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने भी व्यापक प्रबंध कर रखा है.

nomination process started for third phase voting
नामांकन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

सहरसा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तहत जिले के महिषी, सोनबरसा और सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिले में में सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है.
कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया
दरअसल जिले में दो नामांकन केंद्र बनाया गया है. पहला समाहरणालय परिसर स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय, डीसीएलआर अपर समाहर्ता कार्यालय और दूसरा सिमरी बख्तियारपुर स्थित अनुमंडल कार्यालय में बनाया गया है. इन स्थलों पर जिला प्रशासन के माध्यम से कड़ी सुरक्षा के बीच विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे.
समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता
निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया की जिले में तीसरे चरण के तहत सात नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसकी सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. इस दौरान मतदान में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

nomination process started for third phase voting
नामांकन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
जानिए मतदान करने का समयसिमरी, बख्तियारपुर विधानसभा और महिषी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक समय निर्धारित की गई है. इसके साथ ही सोनबरसा और सहरसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. इसके अलावा प्रत्याशियों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी. स्क्रूटनी 21 अक्टूबर और नॉमिनेशन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अक्टूबर होगी.कुल 1,865 मतदान केंद्रजिले में चार विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसाराज, सहरसा, महिषी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 1,304 मूल मतदान केंद्र है और 561 सहायक मतदान केंद्र भी बनाया गया है. जिले भर से 13 लाख 13 हजार 7 सौ 77 मतदाता मतदान प्रक्रिया में भाग लेंगे. इसमें महिला मतदाता की संख्या 6 लाख 33 हजार 903 है. वहीं पुरुष मतदाता की संख्या 6 लाख 79 हजार 856 है. सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्टजिले के चारों सीमावर्ती क्षेत्रों में 21 चेकपोस्ट बनाया गया है. सभी चेक पोस्ट पर फ्लाइंग स्कॉट और एसएसटी के 12-12 लोगों की टीमें तैयार किया गया है, जिसे विशेष सुरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया है. मतदान के दिन कोशी दियारा क्षेत्रों में विशेष रूप से घोड़ सवार दस्ता को तैनात किया जाएगा और पेट्रोलिंग करवाया जाएगा, जिससे शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न कराया जा सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.