ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार हुए डिरेल्ड.. यूपी मॉडल की तरह अपराधियों का हो एनकाउंटर'- नीरज बबलू

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 18, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 2:55 PM IST

बीजेपी विधायक नीरज बबलू (BJP MLA Neeraj Kumar Bablu) सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अब उन्होंने सीएम नीतीश के डिरेल्ड होने की बात कही है, इससे पहले उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का कीड़ा काट लिया है. दरअसल बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बीजेपी के लोग लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं.

बीजेपी विधायक नीरज बबलू
बीजेपी विधायक नीरज बबलू

बीजेपी विधायक नीरज बबलू का बयान

सहरसाः भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू एक बार फिर बिहार सरकार के गिरते कानून व्यवस्था पर जमकर बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से नीतीश जी महागठबंधन में गये हैं तब से लगातार आपराधिक वारदात हो रही है, हम लोग लगातार कह रहे है जंगलराज आ गया है. नीतीश कुमार अब डिरेल्ड हो चुके है. पूरे राज्य में जो स्थिति है और जो घटना घट रही है, उससे साफ जाहिर के कि उन्होंने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः 'इनको कीड़ा काट लिया है प्रधानमंत्री बनने का'.. बोले बीजेपी विधायक नीरज बबलू- 'नीतीश कुमार को कुर्सी का लालच'

"आप देख सकते हैं कि इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता कि दिनदहाड़े गोली मारी जाती है, कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन गोली नहीं चलती है. कल की घटना तो गजब है. सहरसा में गोली चली है ऐसे पांच जगहों पर गोली चली है और हाजीपुर की घटना तो आपके सामने है कि किस तरह से पुलिस वालों को गोली मार दी गई. जो रक्षक है वही आज सुरक्षित नहीं है, तो रक्षा कौंन करेगा. हमलोग लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अब डिरेल्ड हो चुके हैं"- नीरज कुमार बबलू, भाजपा विधायक

'अपराधियों के हवाले छोड़ दिया गया बिहार': विधायक नीरज बबलू ने ये भी कहा कि सीएम की मेमोरी लॉस हो चुकी है, कुछ पता ही नहीं रहता है कि राज्य में हो क्या रहा हैं. पूरे राज्य को लालू जी के हवाले छोड़ दिया गया है. अपराधियों के हवाले छोड़ दिया गया है. पूरे में अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक बिहार में यूपी मॉडल नहीं आएगा, तब तक बिहार में सुधार नहीं होगा. आज कहीं न कहीं यूपी मॉडल का नकल किया गया अपराधियों का एनकाउंटर किया गया.

'एनकाउंटर से होगी अपराधियों में दहशत': नीरज बबलू ने कहा कि एनकाउंटर होने से अपराधियों में कहीं न कहीं निश्चित रूप से दहशत का माहौल होगा. हम तो कहेंगे पूरी तरह यूपी मॉडल लाये बुल्डोजर लेकर अपराधियों के घर पर चलाये और जो अपराधी सामने आये उसका एनकाउंटर करें तभी जाकर बिहार में रामराज स्थापित होगा. योगी राज की तरह यूपी मॉडल पर बिहार में भी काम करना पड़ेगा.

Last Updated :Oct 18, 2023, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.