ETV Bharat / state

BJP On CM Nitish: 'डोरे डालना और लोगों को दिग्भ्रमित करना बंद करें ..' नीतीश कुमार के बयान पर नीरज बबलू का पलटवार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 5:35 PM IST

नीतीश कुमार के बयान पर नीरज बबलू का पटलवार
नीतीश कुमार के बयान पर नीरज बबलू का पटलवार

नीतीश कुमार के बीजेपी को लेकर दिए बयान पर भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान को प्रेशर पॉलिटिक्स करार दिया और कहा कि आरजेडी पर प्रेशर डालने के लिए नीतीश कुमार इस तरह का बयान दे रहे हैं.

भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू

सहरसा: नीतीश कुमार का भाजपा से दोस्ती ताउम्र कायम रहने के बयान से कयासों का बाजार गरम है. वहीं सियासत भी गरमा गयी है. इस मामले पर विभिन्न राजनेताओं द्वारा अलग-अलग बयान देने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने भी भाजपा में उनकी एंट्री नहीं होने का बयान देकर सीएम की जमकर खिंचाई की है.

पढ़ें- Sushil Modi Attacks CM Nitish: 'नाक भी रगड़ लें फिर भी..' बोले सुशील मोदी- नीतीश के लिए NDA के दरवाजे बंद

'नीतीश की बीजेपी में नो एंट्री'- नीरज बबलू: जब तक जीवित रहेंगे बीजेपी से दोस्ती बनी रहेगी, नीतीश कुमार के इस बयान पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने तंज कसते हुए कहा है कि दोस्ती दुश्मनी अपनी जगह है. जहां तक उनके आने जाने का जो सवाल उठ रहा है, नीतीश कुमार जी को बिहार की जनता पहचान चुकी है कि किस तरह प्रेशर पॉलिटिक्स करते हैं.

"ये प्रेशर पॉलिटिक्स का ही एक पार्ट है. अब देख रहे हैं कि राजद के लोग इनको बेइज्जत करने में लगे हुए है, तब अपना प्रेशर बनाने के लिए बीजेपी पर डोरे डाल रहे हैं."- नीरज कुमार बबलू, भाजपा विधायक'

'अमित शाह ने पहले ही कह दी है ये बात': नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम में देख रहे थे कि किस तरह वो हिल हिल के बोल रहे थे. उनके इस बॉडी लैंग्वेज को सब समझ रहे हैं कि बोल क्या रहे हैं. यहां कहीं से भी बीजेपी में उनकी एंट्री नहीं है. राष्ट्रीय अध्यक्ष और हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने कह दिया है कि बीजेपी में अब इनका आना संभव नहीं है.

नीतीश कुमार का बयान: मोतिहारी में केंद्रीय विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राज्यपाल के साथ ही बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और कहा था कि जब तक जीवित रहेंगे इज्जत करते रहेंगे.

Last Updated :Oct 20, 2023, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.