ETV Bharat / state

Saharsa Loot: हथियार के बल पर दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से लूट, बदमाश 2.90 लाख की लूटकर फरार

author img

By

Published : Apr 4, 2023, 9:30 PM IST

सहरसा में बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से की लूटपाट
सहरसा में बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी से की लूटपाट

सहरसा में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद पोखर के समीप का है, जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 2.90 लाख की लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

सहरसा:बिहार के सहरसा में लूट का एक मामला सामने आया (Looting in Saharsa) है. इस बार फाइनेंस कंपनी के कर्मी को अपना निशाना बनाया है. हथियारबंद अपराधियों ने 2.90 लाख की लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये. बताया जाता है कि लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कई राउंड गोलियों भी चलाई. हालांकि फायरिंग दहशत फैलाने के लिये अपराधियों ने किया. घटना सदर थाना क्षेत्र के सुलिन्दाबाद पोखर के समीप की है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें: Saharsa Crime: सीएसपी संचालक से 5 लाख 89 हजार की लूट, पीछा करने पर पीड़ित के दो भतीजे को मारी गोली

चार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटा: घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बाइक सवार चार बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाइक की चाबी छीन लिया. बेखौफ बदमाशों ने बाइक की डिक्की से रखे कैश, मोबाइल लूट लिये. लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट की जमकर पिटाई कर दी. जिससे फाइनेंस कर्मी जख्मी होकर सड़क किनारे गिर गया. इस दौरान बदमाशों ने डिक्की में रखे करीब 2 लाख 90 हजार रूपये लूट कर फरार हो गये.

विरोध करने पर बदमाशों ने पीटा: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. उसके बाद हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है. जख्मी फाइनेंस कर्मी की पहचान पप्पू कुमार, पिता जोगेंद्र यादव के रूप में की गई है. फाइनेंस कर्मी खगड़िया के चम्मन टोला के रहने वाला है. जिले में लगातार लूट का मामला सामने आ रहा है. अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं दिख रहा है. आलम यह है कि बदमाश दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर बड़े आसानी से भाग जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.