ETV Bharat / state

ममेरे भाई ने काटा बहन का हाथ, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:54 PM IST

पीड़ित बच्ची के पिता अजय चौधरी और चाची सुलेखा देवी ने बताया कि नशे में धुत्त संजय चौधरी अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अपनी फुफेरी बहन का हाथ काटकर अलग कर दिया.

saharsa
saharsa

सहरसा: जिले से परिवारिक रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शराब पीकर घर आए ममेरे भाई ने अपनी ही 14 साल की बहन का हाथ काट कर अलग कर दिया. बच्ची को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्या है पूरा मामला?
यह घटना जिले के बसनही थाना क्षेत्र के पामा वृंदावन की है. शनिवार देर रात संजय चौधरी नामक युवक ने शराब पीकर घर में अपने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. उसके बाद पत्नी अपने पड़ोस में चली गई. संजय वहां पहुंचकर भी अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा, जिसका बचाव करने पहुंची संजय की फुफेरी बहन 14 वर्षीय मनीषा का उसने धारदार हथियार से हाथ काट कर अलग कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित बच्ची के पिता अजय चौधरी और चाची सुलेखा देवी ने बताया कि किस तरह नशे में धुत्त संजय चौधरी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर अपनी फुफेरी बहन का हाथ काटकर अलग कर दिया. वहीं, इस मामले पर सहरसा एसपी राकेश कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

यह भी पढ़ें- सरस्वती पूजा में शामिल होने गई छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Intro:खबर सहरसा से है जहाँ ममेरे भाई ने अपनी बहन का हाथ काट दिया. जिसके बाद परिजनों ने आनन फानन में 14 वर्षीय लड़की को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना बसनही थाना क्षेत्र के पामा वृंदावन की है.

.Body:दरअसल कल देर रात संजय चौधरी नामक युवक शराब पीकर घर आया जिसका विरोध उसके पत्नी के द्वारा किया गया, जिसके बाद शराबी पति ने अपने पत्नी की पिटाई शुरू कर दी. जिसके बाद पत्नी भागकर पडोस में रहनेवाले अपने संबधी के यहाँ चली गई.वहाँ जाकर भी संजय चौधरी पत्नी की पिटाई करने लगा, बीच बचाव करने पहुंची ममेरी बहन मनीषा का ही हाथ तेज धारदार हथियार से काट दिया.पूरे घटनाक्रम पर विस्तार से चर्चा करते हुये घायल पीड़िता के पिता अजय चौधरी व चाची सुलेखा देवी ने बताया कि किस तरह नशे में धुत्त हो संजय चौधरी अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर रहा था और बीच बचाव करने पहुंची फुफेरी बहन मनीषा का ही हाथ काट कर शरीर से अलग कर दिया।गंभीर रूप से घायल मनीषा को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।हालांकि सहरसा एसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह का मामला प्रकाश में आया है, पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े को रोकने के प्रयास में इस बच्ची का तेज धारदार हथियार से खुद के रिश्ते में पड़ने वाले भाई ने हाथ काटा है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी
Conclusion:फिलवक्त पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो सदर अस्पताल में भर्ती हो जिंदगी व मौत से जूझ रही है।वहीं पुलिस ने भी शीघ्र कार्यवाई का आश्वासन दिया है।पर यहां बड़ा सवाल समाज मे रिश्ते भी शर्मसार हो रहा है ?
Last Updated : Feb 2, 2020, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.