ETV Bharat / state

सहरसा में उत्पाद विभाग की छापेमारीः भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, माफिया फरार

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 1:01 PM IST

उत्पाद विभाग की छापेमारी
उत्पाद विभाग की छापेमारी

सहरसा में उत्पाद विभाग की छापेमारी (Excise department raid) में भराई गांव से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई. लेकिन इस दौरान शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

सहरसाः बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर ज्यादातर जिलों में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. सहरसा में एक बार फिर गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने कहरा रोड स्थित भराई गांव से शराब की बड़ी खेप बरामद (Liquor recovered in Saharsa) की. हालांकि इस दौरान शराब माफिया फरार हो गए और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ेंः BJP का बड़ा आरोप- शराबंबदी ने किशोरों के हाथों में थमाया हथियार, JDU ने किया पलटवार

जानाकरी के मुताबिक उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए भराई गांव में छापेमारी की. जहां विजय यादव के घर के पीछे पुआल से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई. बताया जाता है कि हिमाचल प्रदेश निर्मित शराब की कुल 56 पेटी बरामद हुईं. वहीं, शराब माफिया पुलिस के पकड़ में नहीं आ सके. पुलिस के अनुसार उत्पाद विभाग ने कुल 470. 5 लीटर विदेशी शराब पकड़ी है. शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी चल रही है.

यह भी पढ़ें- घर से शराब पकड़ाया तो महिला बन गई 'चंडी'... त्रिशूल और तलवार लिए पुलिस पर टूट पड़ी

उत्पाद अधीक्षक अस्मिता प्रीतम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान शराब माफिया पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. काफी खोजबीन के बाद विजय यादव के घर के पीछे पुआल के ढेर में से 56 पेटी 470.5 लीटर हिमाचल प्रदेश निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई. जिसे कब्जे में लेकर शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.