ETV Bharat / state

श्रम संसाधन मंत्री ने सहरसा में कटाव स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

author img

By

Published : Sep 14, 2021, 9:27 PM IST

श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा सहरसा पहुंचे. उन्होंने कोसी तटबंधन का निरीक्षण किया. मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

सहरसा
सहरसा

सहरसाः श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा (Labour Resources Minister Jivesh Mishra) अपने सहरसा दौरे के क्रम में महिषी प्रखंड स्थित कटाव स्थल पहुंचे. वहां उन्होंने कटाव स्थल का जायजा लिया. उन्होंने कुंदह गांव एवं कोसी तटबंध स्पर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी एवं स्थानीय विधायक गुंजेश्वर साह और सोनबरसा विधायक रत्नेश सादा भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें- श्रम संसाधन विभाग की पहल, ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का 17 सितंबर से होगा रजिस्ट्रेशन

बता दें कि जिला मुख्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक करनी है. उसी कार्यक्रम में शामिल होने मंत्री सहरसा पहुंचे. इसी क्रम में माननीय मंत्री ने महिषी के कटाव स्थल का निरीक्षण के साथ सिमरी बख्तियारपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में नव निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया.

देखें वीडियो

उन्होंने पूछने पर बताया कि कुंदह गांव और महपुरा स्थित कोसी तटबन्ध के 98किमी स्पर पर कटाव निरोधी कार्य हो रहा है. इसलिए जिलाधिकारी के साथ यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं. उस गांव को और बांध को किस तरह सुरक्षित रखा जाए, इसके लिए प्लानिंग कर रहे हैं. कल समीक्षा बैठक में इसके लिए प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेजा जाएगा.

कुंदह में हो रहे भीषण कटाव व 98स्पर पर हो रहे भीषण कटाव के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों के प्रयास से इसे बचाया जा सका. नही बचाया जाता तो खतरा बड़ा होता. वहीं उन्होंने कहा कि अगले वर्ष इस तरह की समस्या न हो इसके लिये प्लानिंग की जा रही है. प्लानिंग के अनुरूप काम होगा तो आगे ऐसी समस्या नही आयेगी.

यह भी पढ़ें- दरभंगा में उत्तर बिहार के पहले स्पूतनिक-वी वैक्सीनेशन सेंटर का हुआ उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.