ETV Bharat / state

सहरसा में JAP कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 11:03 PM IST

सहरसा में जाप कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैजनाथपुर चौक स्थित एनएच को जाम (JAP Protest In Saharsa) कर दिया. इस दौरान जाप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबारी की. पढ़ें पूरी खबर..

JAP chakka jam
JAP chakka jam

सहरसा: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status to Bihar) दिलाने, बेरोजगारी दूर करने और किसानों को खाद-बीज की आपूर्ति की मांग को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सहरसा जिले के बैजनाथपुर चौक स्थित एनएच पर चक्का जाम (JAP Blocked NH in Saharsa) किया. इस दौरान घंटों तक कार्यकर्ताओं ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें - जहानाबाद में JAP कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम, जानिए कौन-कौन सी है मांग

दरअसल, जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर किसानों के हित में एमएसपी कानून की गारंटी करने, अविलंब किसानों को खाद बीज पर्याप्त मात्रा मे मुहैया कराने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, वार्ड सचिवों की नौकरी नियमित करने, महंगाई पर रोक लगाने, सासामुसा चीनी मिल में बकाया राशि किसानों को अविलंब भुगतान कराने समेत विभिन्न मांगों को लेकर सहरसा में जाम किया गया.

देखें वीडियो

जाप जिलाध्यक्ष रंजन यादव का कहना है कि खाद की किल्लत से बिहार की जनता परेशान है, किसानों का मांग है एमएसपी पर कानून बनाया जाए और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लगातार किया जा रहा है. लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रहीं हैं. सरकार विरोधी नारा लगाते हुए कहना है कि जब तक सरकार मांगों को नहीं मानती है तब तक आंदोलन जारी रखेंगे. इससे भी बड़ा आंदोलन कर सरकार को मांग मानने के मजबूर करेंगे. जिस तरह से यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसानों पर दमन कर रही है. इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार किसान और विरोधी गरीब विरोधी है.

यह भी पढ़ें - बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, रोजगार और खाद-बीज की आपूर्ति की मांग पर जाप ने किया सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.