ETV Bharat / state

बिहार के 2 अलग-अलग जिलों में नाव हादसों में 8 की मौत, 18 लापता

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 12:45 PM IST

patnapatna
patnapatna

बिहार के 2 अलग-अलग जिलों में नाव हादसों में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 18 लोग लापता हैं. सहरसा में नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि लखीसराय में 5 लोगों की जान गई है.

सहरसा/लखीसरायः बिहार के 2 अलग-अलग जिलों में नाव हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं 18 लोग लापता हो गए. पहली घटना सहरसा की है. जहां नाव पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं लखीसराय नाव हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई.

नाव हादसे में 8 लोगों की मौत
पहली घटना सहरसा के बगुलवा टोल के बहियार के पास की है. जहां नाव हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जिसमें से 3 लोगों के शवों को नदी से निकाल लिया गया है. वहीं 2 लोगों की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि नाव में कुल 15 लोग सवार थे. इनमें से 9 लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाला.

18 लोग लापता
वहीं, दूसरी घटना खगड़िया के मुफस्सिल थाना इलाके की है. जहां नाव हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. बताया जाता है कि नाव पर कुल 25 लोग सवार थे. जिनमें से 5 लोगों के शव बरामद हुए हैं. वहीं 18 से अधिक लोग लापता हैं. जिनकी एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.