ETV Bharat / state

Saharsa Road Accident: अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार युवक को कुचला, एक की मौत.. दूसरा PMCH रेफर

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:52 PM IST

सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक की मौत

सहरसा में एक अज्ञात वाहन ने दो बाइकसवार युवक को रौंद दिया. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. दोनों रिशते में मामा भांजा लगते हैं.

सहरसाः बिहार के सहरसा जिले के बनगांव थानां अंतर्गत ढोली मोहनपुर नहर के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिसमें एक 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही बनगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां एक जख्मी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरा जख्मी को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः Saharsa Road Accident: काम कर घर लौट रहे एक मजदूर की सड़क हादसे में मौत, दूसरे की हालत नाजुक

युवक की घटनास्थल पर ही मौतः जानकारी के अनुसार मृत युवक का नाम मोहम्मद सालीम है, जो अपने ननिहाल चकमका इस्लामपुर से अपने मामा मोहम्मद सोनू के साथ दिघीया गांव अपने घर जा रहा था. उसी दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी, जिससे मोहम्मद सालीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल चला रहे मामा मोहम्मद सोनू गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया. मृत युवक को आज पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

परिवार को लिए मुआवजा की मांगः वहीं परिजन मोहम्मद इस्लाम ने इस घटना को लेकर बताया कि मोहम्मद सोनू जो मृतक सालिम का मामा था, वो अपने भगिना मोहम्मद सालिम को अपने ननिहाल से लेकर उसके घर पहुंचाने देर रात जा रहा था, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में ठोकर मार दिया. उन्होंने सरकार से मांग किया कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाय. वहीं बनगांव थाना अध्य्क्ष बिनोद सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से दो व्यक्ति जख्मी हुआ था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और दूसरे जख्मी को डॉ बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है.

"मोटरसाइकिल से दो लोग मामा-भांजा सहरसा जा रहे थे, रात का समय था. इसी समय एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. एक की मौत हो गई है. जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. वाहन और उसके चालक की खोज की जा रही है, मामले की जांच जारी है"- बिनोद सिंह, थानाध्य्क्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.