ETV Bharat / state

पटाखा फोड़ने से मना किया तो नाबालिग ने छठव्रती महिला की चाकू घोंपकर की हत्या

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 8:33 PM IST

सहरसा में छठव्रतीं महिला की चाकू घोंपकर हत्या (Chhathvrati Woman Stabbed To Death In Saharsa) हई है. हत्या को एक नाबालिग ने अंजाम दिया है. मृत महिला उसे पटाखा फोड़ने से मना कर रही थी. जिससे नाबालिग गुस्से में आकर महिला पर चाकू से वार कर दिया.

सहरसा में छठव्रती की चाकू घोंपकर हत्या
सहरसा में छठव्रती की चाकू घोंपकर हत्या

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) में एक नाबालिग ने एक 45 वर्षीय छठव्रतीं महिला की चाकू घोंपकर हत्या (Murder In Saharsa) कर दी. शनिवार को दोपहर दो से तीन बजे के बीच आरोपी नाबालिग ने हत्या को अंजाम दिया है. घटना बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी वार्ड संख्या दो की है. हत्या के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: बिहार में चौकीदार की गोली मारकर हत्या, अपराधी को पकड़ने के दौरान मारी गयी गोली

पटाखा फोड़ने से मना करने पर हत्या: मृत छठव्रतीं महिला की पहचान पटोरी वार्ड संख्या दो के रहने वाले नितेश महतो की पत्नी शीला देवी (45) के रूप में हुई है. मृतका के बेटे सुजीत और रोहित ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी मां शीला देवी छठ व्रत के खरना के उपवास में थी. इसी दौरान गांव के ही रहने वाला एक नाबालिग लड़का घर के सामने पटाखा फोड़ रहा था. ऐसे में मां ने उसके घर जाकर आरोपी नाबालिग की मां से शिकायत की और पटाखा नहीं फोड़ने देने का आग्रह किया.

"सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी. आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. प्रथम दृष्टया मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. पीड़ित परिजनों का बयान दर्ज करा लिया गया है" -अकमल हुसैन, थानाध्यक्ष, बिहरा

नाबालिग आरोपी ने पीछे से घोंपा चाकू: तभी पीछे से पहुंचे नाबालिग ने छठव्रतीं महिला के पेट (बाये पजरे) में चाकू से वार कर दिया. उपवास में रहने के कारण चाकू के वार से महिला जमीन पर गिरकर तड़पने लगी. परिजनों को इसकी जानकारी मिलते ही महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.