ETV Bharat / state

चुनावी बहस में व्यवसायी पर कुदाल से हमला, गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:34 PM IST

सौरबाजार थाना
सौरबाजार थाना

सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र में चुनावी बहस के दौरान दुकानदार पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.

सहरसा: बिहार के सहरसा में चुनावी चर्चा के दौरान एक युवक ने व्यवसायी पर कुदाल से हमला (Attack on Businessman in Sahrsa) कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल व्यवसायी को गंभीर स्थिति में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है. आरोपी बिहार पुलिस में कार्यरत है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र (Saurbazar Police Station Area) के समदा बाजार की है.

ये भी पढ़ें- दशहरा मेले के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, बीच-बचाव करने गई पुलिस पर फायरिंग और पत्थरबाजी

जानकारी के मुताबिक, समदा बाजार में नादो पंचायत के मधुरा गांव निवासी सुशील यादव और बमशंकर वस्त्रालय के संचालक संजय यादव से चुनाव में प्रत्याशी की जीत को लेकर विवाद हो गया. जो बाद में मारपीट में बदल गया. मारपीट के दौरान आरोपी सुशील यादव ने दुकान के बगल में रखे कुदाल से कपड़ा व्यवसायी संजय यादव पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को तत्काल सहरसा सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए तत्काल रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन घायल को एक निजी नर्सिंग में भर्ती करवाया. जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है.
वहीं, घटना के संबंध में घायल युवक के पिता भूपलाल यादव ने थाने में आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि आरोपी सुशील यादव अपने सहयोगी सुनील यादव, संतोष यादव, गजेन्द्र यादव और पवन यादव के साथ मेरे कपड़ा दुकान पर गालीगलौज और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. विरोध करने पर मेरे बेटे के ऊपर कुदाल से हमला कर दिया.

'आरोपी सुशील यादव नालंदा में बिहार पुलिस के रूप में कार्यरत है. वह दुर्गापूजा की छुट्टी में घर आया था. पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने के तत्काल बाद छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया.'-महेश रजक, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- ठगी का नायाब तरीका: 'मुट्ठी बांधकर 21 बार लक्ष्मी का नाम लीजिए... 81 कदम चलकर आइए...'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.