ETV Bharat / state

गले में लटक रहे रुपयों के बैग का बदमाशों ने काटा फीता, 60 हजार लेकर हुए फरार

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 9:34 PM IST

सहरसा में छिनतई (Snatching In Sahara) का एक मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने बैंक से पैसे निकालकर बैंग में रखा और बैंग को गले में लटकाकर बाइक से वापस घर लौटने लगा. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश कैंची से फीता काटकर बैंग छीन लिए और मौके से फरार हो गए.

सहरसा में 60 हजार रुपये की छिनतई
सहरसा में 60 हजार रुपये की छिनतई

सहरसा: बिहार के सहरसा (Saharsa Crime News) में एक व्यक्ति से बदमाश 60 हजार रुपये छीनकर फरार (60 Thousand Rupees Snatched In Saharsa) हो गए. वह बैंक से पास निकालकर अपने घर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. ये घटना सदर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के पास हुई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने में की है.

यह भी पढ़ें: सहरसा में बदमाशों ने व्यापारी से की एक लाख रुपये की छिनतई

बाइक सवार दो बदमाशों ने छीने रुपये: जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के मिश्रा टोला वार्ड नंबर-33 निवासी विजय कुमार सिंह ने कचहरी स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से 60 हजार रुपए की निकासी की. इसके बाद रुपये को एक बैग में भरा और बैग को गले में लटका कर बाइक से वापस घर लौटने लगे. कचहरी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के निकट पहुंचते ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश उनकी बाइक के नजदीक आकर ड्राइव करने लगा. जिस कारण पीड़ित ने बाइक धीमी कर दी.

"मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पीड़ित से पूछताछ कर सभी जानकारी ले ली गयी है" - सुधाकर कुमार, सदर थानाध्यक्ष

कैंची से काटा बैग का फीता: इसी दौरान एक बदमाश ने गले में लटका बैंग का फीता कैंची से काट दिया. इसके बाद बैग लेकर मौके से फरार हो गए. पीड़ित ने काफी शोर मचाते हुए बाइक का पीछा भी किया लेकिन बदमाशों को पकड़ नहीं सके. पीड़ित ने इसके बाद सदर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की. जिसमें उसने बताया कि बैग में 60 हजार रुपये, पासबुक और चश्मा का कवर था. मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.