ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: वार्ड पार्षद के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चाकू घोंपकर किया घायल

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 3:35 PM IST

रोहतास में एक युवक को उसके घर में घुसकर कुछ लोगों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे युवक बुरी तरह से जख्मी (Young man stabbed injured in Rohtas) हो गया. इस घटना के पीछे लव एंगल की बात भी कही जा रही है. वैसे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रोहतासः बिहार के रोहतास में एक युवक को चाकू घोंपकर घायल (Young man stabbed in Rohtas) करने का मामला सामने आया है. घायल युवक की मां वार्ड पार्षद है. बदमाशों ने घर में घुसकर युवक पर हमला किया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. यह मामला जिले के डालमियानगर इलाके के एस ब्लॉक का है. इस घटना को लेकर चर्चा है कि युवक पर प्रेम प्रसंग मामले में हमला किया गया है.

ये भी पढ़ेंः रोहतास में किशोर की चाकू से गोदकर हत्या

वार्ड पार्षद के बेटे को घोंपा चाकूः डालमियानगर के एस ब्लाॅक के वार्ड 9 की पार्षद धर्मशीला देवी के घर बीती रात कुछ लोग पहुंचे. उनलोगों ने घर का दरवाजा खुलवाकर धर्मशीला देवी के पुत्र आकाश कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. अपराधियों ने युवक के पेट व सीने में चाकू से कई वार किये. इस ताबड़तोड़ हमले में आकाश बुरी तरह घायल हो गया. इस घटना के अंजाम देकर सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. परिजनों ने हमला करने वाले बदमाशों की शिनाख्त की है.

हमला करने वाले लोगों को पहचाने हैं परिजनः घायल युवक के परिवार वालों ने बताया कि आकाश को चाकू घोंपने वाला अंकित और उसका दोस्त है. उनलोगों ने जबरदस्ती रात में दरवाजा खुलवाया और आकाश पर हमला कर दिया. इस हमले में जख्मी हुए आकाश को परिजन निजी क्लीनिक में इलाज करवाने ले गए. डेहरी के एक क्लीनिक में आकाश का इलाज चल रहा है. वह आईसीयू में भर्ती है. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

पुलिस कर रही मामले की जांचः युवक पर रात में घर घुसकर चाकू से हमला करने के मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है. मामले के हर पहलु की तहकीकात की जा रही है. घटना की बाबत डालमियानगर थाने के एसएचओ गौतम कुमार ने बताया कि चाकूबाजी की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रहे रही है. वैसे परिवार वालों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलते ही मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी.

" चाकूबाजी की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रहे रही है. वैसे परिवार वालों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलते ही मामले को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी" - गौतम कुमार, एसएचओ, डालमियानगर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.