ETV Bharat / state

रोहतासः बारिश के कारण सदर अस्पताल में भरा पानी, मरीजों की बढ़ी मुसीबत

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 5:53 PM IST

आम लोगों के लिए सदर अस्पताल किसी मुसीबत से कम नहीं है. मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन सदर अस्पताल में हुए जलजमाव की वजह से मरीज़ खुद मुसीबत में पड़ जाते हैं.

सदर अस्पताल में भरा पानी

रोहतासः जिले में बीते 2 दिनों से लगातार भारी बारिश होने से सदर अस्पताल में पानी भर गया है. जिससे चिकित्सकों को आने में तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही मरीजों को भी खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

दो दिनों से हो रही है बारिश
गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है. वहीं, बारिश का पानी तमाम जगहों पर लग जाने की वजह से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश का सबसे अधिक असर सासाराम के सदर अस्पताल में देखने को मिला. जहां जलजमाव की वजह से आम मरीजों की मुसीबतें बढ़ गई है. सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या काफी साल पुरानी है. जिसे लेकर जिलाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक को इस समस्या के बारे में पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है. उसके बावजूद भी इन समस्याओं का अब तक निदान नहीं हो सका है.

rohtas
आम जनता को हो रही परेशानी

सदर अस्पताल में भरा पानी
थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही पूरा सदर अस्पताल जलमग्न हो जाता है. जिससे चिकित्सकों को आने में तो परेशानी होती ही है साथ ही आम मरीजों को भी खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन इन सबके बावजूद अब तक सासाराम के सदर अस्पताल को इस जलजमाव से निजात नहीं मिल सका है.

बारिश के कारण सदर अस्पताल में भरा पानी

पानी की समस्या का जल्द होगा निपटारा
इस बारे में जब अस्पताल अधीक्षक के एन तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये समस्या कई वर्षों पुरानी है. जल्द ही इसका निपटारा किया जाएगा, क्योंकि शहर में नालों का निर्माण हो रहा है. जिसके बाद इस समस्या से निपटा जा सकता है.

मरीजों को हो रही है परेशानी
बहरहाल फिलहाल आम लोगों के लिए सदर अस्पताल किसी मुसीबत से कम नहीं है. मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं, लेकिन सदर अस्पताल में हुए जलजमाव की वजह से मरीज़ खुद मुसीबत में पड़ जाते हैं.

Intro:रोहतास। जिले में बीते 2 दिनों से लगातार भारी बारिश ने सदर अस्पताल को पानी पानी कर दिया। जिससे मरीजों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है।


Body:गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों से शहर में लगातार बारिश हो रही है। जिसके बाद पूरा शहर जलमग्न हो गया। वहीं बारिश का पानी तमाम जगहों पर लग जाने की वजह से आम लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का सबसे अधिक असर सासाराम के सदर अस्पताल में देखने को मिला जहां जलजमाव की वजह से आम मरीजों को मुसीबतों में डाल दिया। गौरतलब है कि सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या काफी वर्षों पुरानी है। जिसे लेकर जिलाधिकारी से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक को इस समस्या के बारे में पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। उसके बावजूद भी इन समस्याओं का अब तक निदान नहीं हो सका है। हम आपको बता दें कि थोड़ी सी बारिश होने के बाद ही पूरा सदर अस्पताल जलमग्न हो जाता है। जिससे चिकित्सकों को आने में तो परेशानी होती ही है साथ में आम मरीजों को भी खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इन सबके बावजूद अब तक सासाराम के सदर अस्पताल को इस जलजमाव से निजात नहीं मिल सका है। जाहिर है प्रशासन के अनदेखी की वजह से ही आज पूरा सदर अस्पताल जलमग्न हो गया। सदर अस्पताल का सीएस कार्यालय भी पूरी तरह से जलमग्न रहता है। इस बारे में जब अस्पताल अधीक्षक के एन तिवारी से सवाल किया गया तो उन्होंने बोला कि यह समस्या कई वर्षों पुरानी है जल्द ही इसका निपटारा किया जाएगा क्योंकि शहर में नालों का निर्माण हो रहा है । जिसके बाद इस समस्या से निपटा जा सकता है।


Conclusion:बहरहाल फिलहाल आम लोगों के लिए सदर अस्पताल किसी मुसीबत से कम नहीं है। मरीज यहां इलाज कराने पहुंचते हैं लेकिन सदर अस्पताल में हुए जलजमाव की वजह से मरीज़ खुद मुसीबत में पड़ जाते हैं।

पीटीसी
बाइट। अस्पताल अधीक्षक केएन तिवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.