ETV Bharat / state

VIDEO: थाने के पीछे देसी दारू गटकते हुए चौकीदार का वीडियो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 10:45 AM IST

रोहतास के अमझोर थाना के एक चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जो खुलेआम बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) का माखौल उड़ाते नजर आ रहा है.

देसी दारू गटकते हुए चौकिदार
देसी दारू गटकते हुए चौकिदार

रोहतासः पिछले 6 सालों से बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, ऐसे में कानून को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए जहां बिहार पुलिस दिन रात लगी है. वहीं दूसरी तरफ इस कानून का खुलेआम माखौल उड़ाते हुए एक चौकीदार (viral Video of Chowkidar Drinking Alcohol In Rohtas) का वीडियो सोशल मीडिया (Rohtas viral Video) पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो अमझोर थाने के चौकीदार का है, जो देसी दारु को बड़े आराम से गटकता हुआ नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ेंः VIDEO: शराबबंदी वाले बिहार में देसी दारू की पैकिंग, वायरल वीडियो ने खोली पोल


सादे लिबास में है चौकीदारः वायरल वीडियो में अमझोर थाना में कार्यरत एक चौकीदार द्वारा देसी शराब पीने का दावा किया गया है. वीडियो में दिख रहा चौकीदार देव कुमार यादव (Chowkidar Dev Kumar Yadav) अमझोर के भदसा गांव का बताया जा रहा है. लेकिन वीडियो में चौकीदार देव कुमार यादव सादे लिबास में है. जो एक चापाकल के पास पॉलिथीन से कुछ 'पेय-पदार्थ' निकालकर उसमें पानी मिलाकर उसे पी रहा है. वीडियो में वो ये भी कहता सुनाई देता है कि 'वीडियो मत बनाओ... नहीं तो मैं खुद पकड़ा जाऊंगा'

जांच के बाद ही स्पष्ट होगा मामलाः बता दें कि प्रदेश में शराबबंदी है. अंग्रेजी से लेकर देसी शराब तक की बिक्री और सेवन निषेद्ध है. फिर भी ये चौकीदार दारू पीता नजर आ रहा है. अब यह मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. बताया जाता है कि यह वीडियो कल शुक्रवार का ही है और अमझोर थाना के पीछे काली मंदिर के पास का है.

पूरे मामले की होगी जांचः जब इस सिलसिले में रोहतास के एसपी आशीष भारती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच का जिम्मा डेहरी एसडीपीओ को सौंपा गया है, जांच रिपोर्ट आते ही उचित कार्यवाही की जाएगी.

ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.