ETV Bharat / state

रोहतास में 'माननीयों' ने उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, किसी भी विधायक ने नहीं पहना मास्क

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:51 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है. सरकार ने लोगों से सख्ती से कोविड गाइडलाइन पालन करने की अपील की है. इन सबके बावजूद जिले के कांग्रेस और राजद नेता लापरवाही को दावत देते हुए कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतास में कांग्रेस और RJD नेताओं ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां
रोहतास में कांग्रेस और RJD नेताओं ने उड़ाई गाइडलाइन की धज्जियां

रोहतास: बिहार में कोरोना संक्रमण ( Corona Infection In Bihar) तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर पर काबू पाने को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी किया गया है. मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है. लेकिन इन सबके बावजूद रोहतास जिले के जनप्रतिनिधियों और नेता कोविड गाइडलाइंस के नियमों की धज्जियां उड़ाने में (Violation of Corona Guidelines in Sasaram) मशगूल है.

इसे भी पढ़ें : मुंगेर में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां, लोगों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी

दरअसल, जिले के करगहर थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में विद्यालय के भूमिदाता रामधारी सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखा गया. आपको बता दें कि सरकार के निर्देश पर सामूहिक कार्यक्रम पर रोक लगाया गया है. इसके बावजूद भी रोहतास, कैमूर के कई विधायक इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सबसे बड़ी बात कि इस कार्यक्रम के दौरान किसी भी विधायक के चेहरे पर ना ही मास्क दिखा और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग. इस दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ भी बुलायी गई थी. लोगों ने रामधारी सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किए.


बताया जाता है कि इस दौरान रोहतास जिले के करगहर विधानसभा के ही कांग्रेस विधायक संतोष कुमार मिश्रा, सासाराम विधानसभा के राजद विधायक राजेश गुप्ता, दिनारा विधानसभा के विधायक राजद विजय मंडल एवं मोहनिया के राजद विधायक सहित कई गणमान्य शामिल हुए. वहीं, जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी रह चुके अनिल सिंह यादव, शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय हाई स्कूल सासाराम के पूर्व प्राचार्य सुग्रीव सिंह यादव भी उपस्थित मौजूद थे. बता दें जिले में कोरोना के केस में लगातार इजाफा हो रहा है. जिले में कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है.

ये भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.