ETV Bharat / state

रोहतासः आर्मी बनने का सपना रह गया अधूरा, मांझर कुंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत

author img

By

Published : Jul 5, 2021, 3:56 PM IST

मौत का झरना
मौत का झरना

रोहतास के कैमूर पहाड़ी पर स्थित मांझर कुंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत हो गई है. दोनों युवक फौज में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे. पढ़ें पूरी खबर..

रोहतासः जिले के कैमूर पहाड़ी (Kaimur Hills) पर स्थित मांझर कुंड (Manjhar Kund) में डूबने से दो नौजवानों की मौत (Died Due To Drowning) हो गई. बताया जाता है कि दोनों युवक नहाने के दौरान तेज बहाव की धार में बहते हुए गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- झरने में नहाने गए युवक धारा में फंसे, लोगों ने बचाई जान

दो दोस्त नहाने गए..डूबने से मौत
घटना के बारे में बताया जाता है कि डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू सिंघौली का रहने वाला 24 साल का सद्दाम अंसारी और 22 साल का आदित्य आनंद मांझर कुंड में नहाने गया था. नहाने के दौरान झरने के पानी के तेज बहाव में वे गहरे कुंड में चले गए और डूबने से दोनों की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दोनों फौज में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे. दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे.

परिजनों को दी गई सूचना
दोनों युवकों को डूबता देख तत्काल गोताखोरों और वहां मौजूद लोगों ने बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. दोनों के शव को काफी मशक्कत के बाद बरामद किया गया. उसके बाद इस हादसे की सूचना मृत युवकों के परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः जमुईः पिकनिक मनाने गए 1 शख्स की भीमबांध के गर्म जल कुंड में डूबने से मौत, दो की हालत गंभीर

कुंड में इन दिनों है तेज बहाव
बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण झरने का जलस्तर इन दिनों काफी बढ़ गया है. अक्स लोग नहाने के दौरान पानी की गहराई को आंक नहीं पाते हैं, और अनहोनी हो जाती है.

अक्सर होते हैं हादसे
मांझर कुंड में इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं. बीते दिनों भी झरने में नहाने गए दो युवक पानी की तेज धारा में फंस गए थे, और पानी की धार में देखते ही देखते बहने लगे थे. उनका निकलना मुश्किल हो गया था. फिर किसी तरह वहां मौजूद लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.