ETV Bharat / state

रोहतास में बारिश के कारण भरभराकर गिरा मकान, 2 घायल, 2 मवेशियों की मौत

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 4:16 PM IST

बारिश का असर बिहार के सभी जिलों में अलग-अलग तरीके से पड़ता है. रोहतास में बारिश की वजह से कच्चा मकान गिर गया. जिसमें दो लोग जख्मी हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

building
building

रोहतास (नोखा): बिहार के रोहतास जिले मकान का एक हिस्सा गिर पड़ा है. यहां के नोखा थाना क्षेत्र के कुरी टोला (Kuri Tola) वार्ड नम्बर चार में कच्चा मकान का एक हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर (Building Collapsed) गया. घटना में दो लोग जख्मी हो गए हैं, जबकि मलवे में दबने से दो मवेशियों की मौत हो गई. इसके साथ ही हजारों मूल्य की सम्पत्ति का नुकसान हो गया.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: आंधी और बारिश के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त, जगह-जगह पेड़ उखड़कर गिरे

यह हादसा लगातार हो रही बारिश के कारण हुआ. जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त बारिश से बचने के लिए वहां आधा दर्जन से अधिक लोग खड़े थे. गनीमत यह रही कि मकान गिरने के दौरान किसी तरह लोग वहां से भागकर अपनी जान बचाई. कहा जा रहा है कि बारिश के दौरान कुरी टोला वार्ड चार निवासी लक्ष्मण चौधरी के कच्चे ईंट के मकान के अगले हिस्से में कुछ लोग बारिश से बचने के लिए खड़े थे. तभी अचानक मकान का अगला हिस्सा भरभराकर गिरने लगा.

मकान गिरते देख वहां खड़े अन्य लोग भाग निकले. परंतु लक्ष्मण चौधरी का पुत्र योगेश चौधरी एवं कन्हैया चौधरी का पुत्र रोहित चौधरी भागने के क्रम में जख्मी हो गए. घटना में लक्ष्मण चौधरी की गाय एवं एक बकरी की मलवे में दबने से मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास के लोग घर से अन्य परिजनों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- देखें LIVE VIDEO: कैसे चंद सेकेंड में सिकरहना नदी में समा गया मकान

जख्मी रोहित व योगेश का ईलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में कराया गया. बारिश में वार्ड चार के ही सुरेश चौधरी का मकान भी गिर पड़ा है. जिसमें आंशिक नुकसान हुआ है. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना अंचलाधिकारी सुमन कुमार को दी गयी एवं पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.