ETV Bharat / state

रोहतास: मातम में बदला शादी का माहौल, आहर में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 6:50 PM IST

रोहतास में दो बच्चे की आहर में डूबने से मौत (Two Children Died In Rohtas) हो गई. दोनों मृतक चचेरे भाई थे. घटना काछवां थाना क्षेत्र की है. जहां घर में शादी समारोह की तैयारी चल रही थी. इसी बीच दोनों बच्चे आहर में नहाने चले गये. जहां गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गये और उनकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

आहर में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत
आहर में डूबने से दो चचेरे भाई की मौत

रोहतास: बिहार के रोहतास में आहर में नहाने गए दो किशोर के डूबने से मृत्यु (Two Cousins Died Due to Drowning In Aahar) हो गई. घटना काछवां थाना क्षेत्र के खिरीआव गांव स्थित पुल के समीप की है. घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से गांव में मातम का माहौल है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दोनों एक ही घर के चचेरे भाई थे. घर में शादी का माहौल था, जो मातम में बदल गया. मृतक की पहचान खिरीआव गांव निवासी दिनेश सिंह के दस वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और रमेश सिंह के 9 वर्षीय बेटे आयुष कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: सिकरहना नदी में डूबने से 1 बच्चे की मौत, 2 को सुरक्षित बाहर निकाला गया

दो चचेरे भाई की डूबने से मौत: परिजनों ने बताया कि शादी विवाह के माहौल में आज घर में बरात आने वाली थी. घर के लोग बारातियों के आगमन की तैयारी में व्यस्त थे. इसी क्रम में दोनों पास के आहर में नहाने चले गये. जब दोपहर में खाने के समय दोनों को खोजबीन शुरू की गई तो खोजते हुए परिजन आहर तक गये. जहां एक किशोर का शव पानी में मिला. वहीं, कुछ दूरी पर दूसरे का भी शव मिला. शव मिलते ही मृतक के परिजन में कोहराम मच गया. इधर, हादसें की सूचना पर पहुंची कछवां ओपी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गये शव: कछवां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 'खिरीआव गांव के दिनेश सिंह का 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और रमेश सिंह का 9 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार है. जिसके नहाने के क्रम में डूबने से मृत्यु हो गयी. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.' बताया जा रहा है कि दोनों अपने पिता के एकलौते पुत्र थे. बताते चले कि दोनों के निधन से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर हादसे की सूचना पर पहुंचे सीओ के मुताबिक पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजे की राशि की रिपोर्ट जिला को भेजी जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.