ETV Bharat / state

रोहतास: बालू माफिया के खिलाफ प्रशासन सख्त, देर रात तक चला सघन चेकिंग अभियान

author img

By

Published : Feb 11, 2020, 10:20 AM IST

माफियाओं की ओर से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. आए दिन टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में बालू से लदे ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं.

illegal sand mining in rohtas
रोहतास में बालू माफिया

रोहतास: सासाराम में जिला प्रशासन ने बीती रात एनएच 2 के महारानियां गांव के पास बालू माफियाओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया. जहां दर्जन भर से अधिक बालू लदे ट्रक को जब्त किया गया. सात ही 14 मोटरसाइकिल और 2 कारों को पकड़ा गया, जिनसे भारी जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

बालू माफियाओं के बीच मचा हड़कंप
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह के अलावा सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे. जहां छापेमारी के दौरान बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं, एनएच 2 पर कई जगह पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. साथ ही अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि प्रशासन बालू माफियाओं पर नकेल कस सके.

देखें रिपोर्ट

धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
गौरतलब है कि जिले में माफियाओं की ओर से बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. आए दिन टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में बालू से लदे ओवरलोडेड ट्रक गुजरते हैं. साथ ही इससे सरकार को प्रतिदिन करोड़ों रुपए के राजस्व का भी नुकसान होता है. ऐसे में प्रशासन पर सवालिया निशान उठने लगे थे.

Intro:रोहतास। सासाराम में बीती रात बालू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा सघन छापेमारी अभियान चलाया गया इस दौरान। जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह के अलावा सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता मौजूद रहे।Body:जिला प्रशासन अब बालू माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने के लिए सघन छापेमारी अभियान लगातार चला रहा है। जिससे बालू माफियाओं हड़कंप मच गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी और एसडीएम राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में बीती रात नेशनल हाईवे टू के महारानियां गांव के समीप सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें दर्जन भर से अधिक ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक को जप्त किया गया। इस छापेमारी के दौरान 14 मोटरसाइकिल के अलावा दो कारों को भी पकड़ा गया जिससे भारी जुर्माना वसूला के बाद छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि अवैध बालू को लेकर लगातार प्रशासन पर भी सवालिया निशान उठ रहे थे। बालू का अवैध कारोबार माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा था। आए दिन टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक गुजर रहे थे। जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था।जिसके बाद प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है। लिहाजा नेशनल हाईवे 2 पर कई जगह पर चेक पोस्ट बनाया गया है और वहां जिला परिवहन पदाधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी के अलावा कई वरीय पदाधिकारी को तैनात किया गया है ताकि लगातार बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा सके। ऐसे में अब बालू माफियाओं के लिए अवैध बालू का कारोबार मुसीबत बनते जा रहा है।

इस बारे में जिला परिवहन पदाधिकारी जियाउल्लाह ने बताया कि बीती रात सघन छापेमारी अभियान में दर्जन भर से ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक के अलावा मोटरसाइकिल और कार को जप्त किया गया। जिससे लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है। वहीं उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा ताकि बालू माफियाओं के खिलाफ पूरी तरीके से नकेल कसा जा सके।

बाइट। जिला परिवहन पदाधिकारी, जियाउल्लाह
Conclusion:बहरहाल प्रशासन के इस अभियान के बाद बालू माफियाओं में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। अब देखना यह है कि बालू माफिया प्रशासन के चाक-चौबंद के बाद भी कब तक अवैध बालू का काला कारोबार करते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.