ETV Bharat / state

रोहतास एसपी की बड़ी कार्रवाई, बालू माफियाओं से रिश्वत लेने वाले SHO को किया सस्पेंड

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:32 PM IST

जिले के बघैला सहायक थाना के थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बालू लदे ट्रैक्टरों के मालिकों से पैसे लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको लेकर एसपी आशीष भारती के निर्देश पर वायरल वीडियो की जांच के पश्चात आरोपी थानाध्यक्ष कुंजन कुमार को निलंबित कर दिया है.

SP suspended SHO
SP suspended SHO

रोहतास: जिले के नए एसपी आशीष भारती ने जिले की कमान सम्भालते ही बालू माफियाओं से रिश्वत लेने के आरोप में एक SHO को सस्पेंड कर दिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप है.

दरअसल जिले के बघैला सहायक थाना के थानाध्यक्ष कुंजन कुमार ने बालू लदे ट्रैक्टरों के मालिकों से पैसे लेते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. रोहतास के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर वायरल वीडियो की जांच के पश्चात आरोपी थानाध्यक्ष कुंजन कुमार को निलंबित कर दिया है.

थानाध्यक्ष को पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था
थानाध्यक्ष को पैसे लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था

मामला दर्ज किया गया
जांच के उपरांत आरोपी थानाध्यक्ष कुंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ उसी थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है.'- आशीष भारती, एसपी

बता दें कि यह वही एसआई गुंजन कुमार है जो डेहरी थाने में अपने पदस्थापना के दौरान एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में पहले भी निलंबित हो चुके हैं. वहीं, साथ ही रोहतास थाना में पदस्थापना के समय भी इन पर कई गंभीर आरोप लगे थे. एसपी के इस कार्रवाई के बाद आरोपी थाना प्रभारी थाने से गायब हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें - 16 जनवरी से शुरू होगा COVID वैक्सीनेशन, राजनेताओं ने जताई खुशी

थानाध्यक्ष का हुआ था वीडियो वायरल
गौरतलब है कि पिछले दिनों जिले में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ ट्रेक्टर चालको औक मालिक अपने ट्रैक्टर को छुड़ाने के एवज में थाना परिसर में ही थानाध्यक्ष को रुपए दे रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी आशीष भारती ने जांच के आदेश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.