ETV Bharat / state

हाजत में कैदी की मौत पर बवाल, बोले SP- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 21, 2019, 4:02 PM IST

हाजत में कैदी की मौत पर बोले एसपी

एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है, ताकि उसमें पारदर्शिता बरती जा सके. मामले में जो भी पुलिसकर्मी गुनाहगार होंगे, उन पर फौरन कार्रवाई की जाएगी.

रोहतास: जिले के इंद्रपुरी थाना की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कैदी की हाजत में हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों की मांग पर रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह खुद घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया और कहा कि इस केस की न्यायिक और प्रशासनिक जांच कराई जायेगी.

बता दें कि मंगलवार शाम तिलौथू प्रखंड के हुरका गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह को इंद्रपुरी थाना ने गिरफ्तार किया था. ट्रैक्टर चोरी के मामले में श्रीकांत की गिरफ्तारी हुई थी. जिसके बाद हाजत में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. देखते ही देखते पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

बयान देते एसपी

दोषियों पर होगी कार्रवाई
इंद्रपुरी थाना ने ही मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया. एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है, ताकि उसमें पारदर्शिता बरती जा सके. एसपी ने कहा कि कैदी की मौत फांसी लगाकर हुई है, ये विभागीय लापरवाही है. मामले में जो भी पुलिसकर्मी गुनाहगार होंगे, उन पर फौरन कार्रवाई की जाएगी.

Intro:रोहतास। जिले के इंद्रपुरी थाना की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें कैदी की हाजत मौत होने के बाद मामला तूल पकड़ता दिख रहा है।


Body:हम आपको बता दें कि जिले के इंद्रपुरी थाना अंतर्गत कल शाम तिलौथू प्रखंड के हुरका गांव के रहने वाले श्रीकांत सिंह को इंद्रपुरी थाना ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे हाजत में लाकर बंद कर दिया गया था। इंद्रपुरी थाना ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसकी मौत हाजत में होगई। वहीं परिजनों का कहना है कि उसकी मौत फांसी लगाकर हुई है। वहीं पुलिस अभी मामले की तफ्तीश कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पूरा इलाका उग्र हो गया। इंद्रपुरी थाना ने ही मृतक के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया। जहां परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सदर अस्पताल में परिजनों और लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते पूरा अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। लिहाज़ा परिजनों की मांग पर घटनास्थल पर रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह पहुचे। वहीं एसपी ने मृतक के परिवार को ढाढस दिया और का केस की न्यायिक जांच और प्रशासनिक जांच दोनो कराने की बात कहीं। वहीं वहीं एसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के दौरान मृतक की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ताकि उसमें पारदर्शिता बरती जा सके। कि मामला तूल पकड़ता देख एसपी ने यह भी कहा कि इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी गुनाहगार होंगे उन पर फौरन कार्रवाई की जाएगी। वही मृतक अपने पीछे दो बेटे को छोड़कर चल गया है। मृतक के पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के पत्नी इंसाफ के लिए एसपी का पैर तक पकड़ लिया ताकि उसे समय पर इंसाफ मिल सके। वही लोगों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उनके जीवन के लिए सरकारी नौकरी दिलाई जाए।


Conclusion:बहरहाल पुलिस की एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है कि आखिर हाजत के अंदर किसी कैदी की मौत कैसे हो सकती है। पुलिस उस वक्त कहां थी जब कैदी हाजत में बंद था। सवाल कई खड़े हो रहे हैं। लेकिन रोहतास पुलिस अभी भी जांच की बातें कर रही है। वहीं एसपी सत्यवीर सिंह इसके जांच के लिए कमेटी बनाई है और जो भी दोषी होंगे उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।

बाइट। सत्यवीर सिंह एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.