ETV Bharat / state

रोहतास के डेहरी से सत्यनारायण सिंह यादव ने किया नामांकन, बोले- कोई नहीं है टक्कर में

author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:09 PM IST

रोहतास के डेहरी विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2019 में उपचुनाव जीतकर वे विधायक बने थे, 1 साल में जितना कार्य उन्होंने किया उससे जनता संतुष्ट है.

satynarayan singh yadav filed nomination from dehri in rohtas, हतास के डेहरी से सत्यनारायण सिंह यादव ने किया नामांकन
सत्यनारायण सिंह यादव

रोहतासः बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए डेहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सत्यनारायण यादव ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वर्तमान विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने अनुमंडल अधिकारी सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

देखें पूरी खबर

कोई नहीं है टक्कर में

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 15 साल बनाम 1 साल के हिसाब से लोग उनके कार्यों का अवलोकन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यहां की जनता पहले के विधायकों को जीता कर अपने आप को ठगा महसूस करती थी, लेकिन अब जनता समझ चुकी है कि किसके काल में कितना विकास हुआ. उन्होंने कहा कि 2019 में उपचुनाव जीतकर वे विधायक बने थे, 1 साल में जितना कार्य उन्होंने किया उससे जनता संतुष्ट है. महागठबंधन के उम्मीदवार को चुनौती देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन के टक्कर में कोई नहीं है. डेहरी विधानसभा की जनता दोबारा उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिताएगी.

महागठबंधन की नीयत और नीति बिहार की जनता समझती है. इसलिए महागठबंधन पूरे बिहार से ही खत्म हो जाएगा और एनडीए की सरकार अवश्य बनेगी - सत्यनारायण सिंह यादव, प्रत्याशी, डेहरी

बता दें, कि इस बार डेहरी विधानसभा सीट से एनडीए ने पुराने सत्यनारायण यादव को ही मैदान में उतारा है. वहीं राजद ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.