ETV Bharat / state

सासाराम फिर देशभर में सबसे गंदगी वाला शहर चुना गया, लोगों को नहीं पता क्या है स्वच्छता सर्वेक्षण

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 11:10 PM IST

स्वच्छता सर्वेक्षण
स्वच्छता सर्वेक्षण

बिहार के सासाराम शहर को देश में सबसे गंदगी वाले नगर के रूप में चयन किया गया. पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness Survey) में देशभर के तमाम शहरों को सूचीबद्ध किया गया. जिसमें सासाराम नगर को सबसे गंदगी वाला शहर के रूप में चयनित होने से स्थानीय लोगों में बेहद निराशा है। पढ़ें पूरी खबर...

सासाराम: बिहार के सासाराम शहर को पूरे देश में सबसे गंदगी वाले नगर के रूप में चयन किया गया. पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के तमाम शहरों को सूचीबद्ध किया गया. बता दें कि पिछले साल वर्ष 2021 में भी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सासाराम देश का सबसे गंदगी वाला शहर में गिना गया था, लेकिन एक साल के बाद भी इसकी रैंक में कोई सुधार नहीं हुआ. इस मामले को लेकर स्थानीय अधिवक्ता रवि कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण विभाग में शिकायत की, लेकिन इस पूरे प्रकरण में नगर निगम के द्वारा जो जवाब दिया गया, वह काफी असंतोष पैदा करता हैं.



ये भी पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण में 38वें स्थान पर पहुंचा पटना, पहली बार मिला ओडीएफ डबल प्लस का दर्जा

स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी नहीं: सबसे बड़ी बात है कि सासाराम के नगर निगम के नगर आयुक्त सत्यप्रकाश शर्मा से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह के स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी होने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि जब से उनकी पदस्थापना है, तब से इस तरह की कोई भी एजेंसी उनके पास सर्वेक्षण के लिए नहीं आया. अब आप समझ सकते हैं कि इस मामले को लेकर कितनी लापरवाही हैं.


रैंक में सुधार नहीं हुआ: सासाराम नगर परिषद को नगर निगम में पदोन्नत कर दिया गया. फिर भी इसके स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. बड़ी बात यह है कि वार्ड पार्षदों द्वारा गठित बोर्ड भंग होने के बाद पिछले एक साल से सासाराम नगर निगम की कमान जिला प्रशासन के अधिकारियों के हाथ में है, लेकिन फिर भी इसके रैंक में सुधार नहीं हुआ. वहीं पहले जहां चर्चा थी कि राजनीतिक गुटबाजी के कारण शहर की सफाई नहीं हो पा रही थी, लेकिन पिछले एक साल से जब कई आईएएस अधिकारी मिलकर इस नगर निगम को संचालित कर रहे हैं. फिर भी पूरे देश में सबसे गंदगी वाले शहर में सासाराम का शुमार होना बेहद निंदनीय है.

ये भी पढ़ें: पटना के गंगा घाट पर 5 टन पूजा सामग्री का कचरा, निदान नहीं होने से गंगा हो रही प्रदूषित


"बिहार का सासाराम ऐतिहासिक शहर है. देशभर में विख्यात है शेरशाह मकबरा ,ताराचंडी धाम सहित दर्जन भर पर्यटन स्थल के पर्यटकों का केंद्र के साथ साथ पर्यटकों की पहली पसंद रही है. बावजूद स्वच्छता सर्वेक्षण में यह देश भर में गंदगी में टॉप शहर में शुमार हुआ जिसकी सारी जवाबदेही यहां नगर निगम की है. लापरवाही की हद यह है कि नगर निगम के आयुक्त को स्वक्षता सर्वेक्षण के बारे में पता ही नहीं है." - रवि कुमार सिंह, स्थानीय अधिवक्ता व शिकायतकर्ता

"स्वच्क्षता सर्वे को लेकर एजेंसी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. पिछले दो माह से यहां मैं पदस्थापित हूं पर मेरे कार्यकाल में कोई यहां सर्वे नहीं हुआ है और न ही व्यक्तिगत रूप से कोई जानकारी नहीं मिली. हमारा लगातार प्रयास है कि यहाँ की स्थिति और परिस्थिति सुधरे वहीं शहर को साफ-सुथरा रखने का प्रयास जारी है." - सत्यप्रकाश शर्मा, नगर आयुक्त, सासाराम

सासाराम शहर 372 वें स्थान पर: 2022 में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में 1 से 10 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में सासाराम को सबसे गंदे शहरों में शुमार किया गया है. देशभर की श्रेणी में 382 शहरों की सूची में सासाराम 372 वें स्थान पर है बता दें कि यह शहर 2021 की रैंकिंग में भी देश का सबसे गंदा शहर था फिर भी सूरत नहीं बदली.

ये भी पढ़ें: सासाराम सदर अस्पताल में खुलेआम उड़ रही है स्वच्छता अभियान की धज्जियां

Last Updated :Oct 13, 2022, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.