ETV Bharat / state

रोहतास: शहीद रवि रंजन की याद में कार्यक्रम का आयोजन, परिवार को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 3:19 PM IST

शहीद के याद में  जिले के सोन कला केंद्र ने अंतर जिला सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहीद की याद में औरंगाबाद से आए एक छात्र ने 'वृक्ष लगाओ, वृक्ष बचाओ' का संदेश दिया.

rohtas

रोहतास: जम्मू के पुंछ में बॉर्डर पर फायरिंग में शहीद हुए रोहतास के लाल नायक रवि रंजन की शहादत दिवस मनाई गई. शहिद के याद में जिले के सोन कला केंद्र ने अंतर जिला सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान शहीद लांस नायक रवि रंजन यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. वहीं, इस कार्यक्रम में रवि रंजन के माता पिता पत्नी सहित बेटा भी शामिल हुए.

rohtas
शहीद रवि रंजन

वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ का दिया संदेश

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डेहरी के विधायक सत्य नारायण यादव ने किया. इस कार्यक्रम में शहीद रवि रंजन यादव के पिता और मां को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. इसमें रोहतास और औरंगाबाद जिले के 37 प्रतिभागियों ने सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया. औरंगाबाद से आये एक छात्र ने वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ का संदेश दिया.प्रोग्राम के शुरुआत में प्रतिभागियों ने कर चले हम फिदा जान वतन साथियों व दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए ,गाना गाकर शहिद को श्रद्धांजलि अर्पित किया.

शहादत दिवस प्रोग्राम को आयोजन

डॉ एस बी प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद शहीद रविरंजन के परिवार को सम्मान देना है. इससे समाज में लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा. देश के लिए हुए शहीद रवि रंजन कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी.

Intro:bihar desk
report _ravi/sasaram
slug - bh_roh_02_saheed_sammaan_bh10023

रोहतास - जम्मू के पुंछ में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में शहीद हुए रोहतास के लाल नायक रवि रंजन की शहादत की याद में सोन कला केंद्र के द्वारा अंतर जिला सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान शहीद लांस नायक रवि रंजन यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई वही इस कार्यक्रम में रवि रंजन के माता पिता पत्नी सहित बेटे बेटी भी शामिल हुए


Body:कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डेहरी के विधायक सत्य नारायण यादव ने किया दरअसल आयोजित कार्यक्रम में शहीद रवि रंजन यादव के पिता व मां को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया वही रोहतास और औरंगाबाद जिले के 37 प्रतिभागियों ने सिंगिंग कंपटीशन में हिस्सा लिया औरंगाबाद से आये एक छात्र ने वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ का संदेश भी दिया

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रतिभागियों के द्वारा गाये गए कर चले हम फिदा जान वतन साथियों व दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए , हम होंगे कामयाब एक दिन को लोगों ने खूब सराहा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जूनियर प्रकृति मौर्य को तथा सीनियर प्रथम में मुकेश कुमार दाऊद औरंगाबाद को वहीं द्वितीय नितेश पाठक व तृतीय रमेश निराला को मिला

डॉ एस बी प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम का मकसद शहीद रविरंजन के परिवार को सम्मान देना है इससे समाज में लोगों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा देश के लिए हुए शहीद रवि रंजन कमी कभी पूरी नहीं हो पाएगी
बाईट - डॉ एस बी प्रसाद ( चिकित्सक)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.