ETV Bharat / state

रोहतास: एसपी आशीष भारती ने मुफस्सिल थाना के नए भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:51 PM IST

सासाराम मुफस्सिल थाना के नए भवन के निर्माण के लिए सोमवार को एसपी आशीष भारती ने भूमि पूजन किया. सासाराम के अमरा तालाब स्थित मुफस्सिल थाना को अब तक अपना भवन नसीब नहीं था. मुफस्सिल थाना पिछले कई सालों से सामुदायिक भवन में चल रहा था.

Mufassil police station
मुफस्सिल थाना भूमिपूजन

रोहतास: सासाराम मुफस्सिल थाना के नए भवन के निर्माण के लिए सोमवार को एसपी आशीष भारती ने भूमि पूजन किया. इस दौरान सासाराम एचडीपीओ, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह के अलावा मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर देव राज राय मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें- रोहतास: JDU कार्यकर्ता को बदमाशों ने लोहे की रॉड से पीटा, जांच में जुटी पुलिस

गौरतलब है कि सासाराम के अमरा तालाब स्थित मुफस्सिल थाना को अब तक अपना भवन नसीब नहीं था. मुफस्सिल थाना पिछले कई सालों से सामुदायिक भवन में चल रहा था. मुफस्सिल थाना को अत्याधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है. इसमें हाजत से लेकर मालखान के साथ कंट्रोल रूम तक मौजूद रहेगा.

एसपी ने बताया कि थाना का अपना भवन होने से यहां मौजूद पुलिसकर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी. जल्द ही नया भवन बन जाएगा. इस भवन में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद रहेगी. पिछले कई सालों से सामुदायिक भवन में चल रहे मुफस्सिल थाना का बहुत जल्द कायाकल्प होने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.