ETV Bharat / state

नशा मुक्ति दिवस पर रोहतास SP की साइकिल यात्रा, नशा छोड़ने का दिया संदेश

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 1:58 PM IST

रोहतास जिले में नशा मुक्ति दिवस (Rohtas SP) के दिन एसपी ने साइकिल यात्रा कर जिले के लोगों को संदेश दिया है कि सारे लोग नशे का त्याग करें, क्योंकि इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं. पढ़ें पूरी खबर..

नशा मुक्ति दिवस
नशा मुक्ति दिवस

सासाराम: बिहार के रोहतास में 26 जून को नशा मुक्ति दिवस (De addiction day on 26 June in Rohtas) मनाया गया है. इस दिवस पर रोहतास पुलिस की तरफ से साइकिल यात्रा निकाली गई. इस साइकिल यात्रा में जिले के एसपी आशीष भारती ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नशा न करें. उन्होंने खास कर युवा वर्ग के लोगों से अपील की है कि नशा को त्याग करें, क्योंकि नशा करने से कई तरह के बीमारी होती हैं. वहीं इस मौके पर युवाओं से नशा न करने की अपील भी गई.

पढ़ें: सही भोजन से बनाए फेफड़ों को सुरक्षित

आज अन्तराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रोहतास पुलिस की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. यहां के लोगों को नशे की लत से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, सभी आम जनों को भी अन्य तरह के नशे से बचना चाहिए - आशीष भारती, एसपी, रोहतास


साइकिल यात्रा की शुरुआत पुलिस केंद्र डेहरी से: दरअसल, रोहतास पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत पुलिस केंद्र डेहरी से की है. इस अभियान के नेतृत्व कर रहे रोहतास एसपी आशीष भारती ने खुद साइकिल की सवारी की और जिले के इंद्रपुरी बराज तक यात्रा कर लोगों को जागरूक किया. उनके साथ काफी संख्या में पुलिस के अधिकारी, जवान और स्थानीय लोग भी साइकिल यात्रा में शामिल हुए. वहीं, एसपी आशीष भारती ने बताया कि अंतराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रोहतास पुलिस की तरफ से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिले के समस्त लोगों को नशे की लत से बचने के लिए जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. सारे लोगों को अन्य तरह के नशे से भी बचना चाहिए.



राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस 2021 : नशा मुक्ति के लिए जागरुकता जरूरी

अंतरराष्ट्रीय मद्यनिषेध दिवस की जानकारी: गौरतलब है कि हर साल 26 जून को अंतराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1987 में की गई थी. इसका उद्देश्य दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे की लत और उससे होने वाली मौत से बचाना है. वहीं दुनिया भर के लोगों के लिए शोध पड़ताल, आंकड़े, और तथ्यों को साझा करना है. जिससे नशे की लत में पड़े लोगों के जीवन को बचाया जा सके.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.