एक साल बाद हाथ आया मोबाइल तो बोले..Thank You एस पी साहब

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 7:51 PM IST

raw
raw ()

रोहतास पुलिस (Rohtas Police) ने चोरी गये तथा गुम हुए 43 मोबाइल फोन को बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. सभी फोन उनके उनके ओनर्स को सौपें गये. इसे लेकर लोग पुलिस की काफी सराहना कर रहे हैं.

रोहतास: सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology) के इस जमाने में आज कल बगैर मोबाइल फोन का शायद ही कोई व्यक्ति मिले. यह जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. अगर किसी का फोन चोरी (Mobile Phone Theft) या गुम हो जाये तो उसकी परेशानी का अंदाजा लगा सकते हैं. इस परिस्थिति में रोहतास पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. रोहतास पुलिस (Rohtas Police) ने चोरी गये तथा गुम हुए 43 मोबाइल फोन बरामद कर शिकायतकर्ताओं को सौंप दिया.

ये भी पढ़ें: रोहतास: महिला पार्षद के समर्थन में पार्षदों ने खोला मोर्चा, ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग

एसपी ने सौंपा मोबाइल फोन
दरअसल, आज जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी गए तथा गुम हुए करीब 43 एंड्राइड फोन को पुलिस ने बरामद किया. सभी फोन संबंधित शिकायतकर्ता को खुद एसपी आशीष भारती (SP Ashish Bharti) ने अपने हाथों सौंपा. पुलिस की इस पहल की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.

लोगों का कहना है कि उन्हें तनिक भी विश्वास नहीं था कि चोरी गया मोबाइल फोन बरामद भी होगा. एक साल से अधिक समय के बाद जिस तरह से उन्हें रोहतास पुलिस ने फोन सौंपा है, इससे पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

देखें वीडियो

चोरों पर नजर रख रही है रोहतास पुलिस
एसपी ने बताया कि जिला अधिसूचना इकाई के द्वारा एक विशेष टीम का गठन कर चोरी, लूट, छिनतई व गुम हुए फोन की बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था. इसके परिणामस्वरूप फोन की बरामदगी हुई. पिछली बार भी 54 मोबाइल बरामद कर संबंधित शिकायतकर्ताओं को सौंपा गया था.
उन्होंने बताया कि रोहतास पुलिस की विशेष टीम खासकर मोबाइल चोरों पर नजर रख रही है. चोरी के मोबाइल को बरामद किया जा रहा है. इससे अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.