ETV Bharat / state

औरंगाबाद के बारुण से रोहतास में ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई, सिविल सर्जन ने कहा- अब नहीं है दिक्कत

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 10:02 PM IST

रोहतास में सिविल सर्जन दावा किया है कि अब जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है क्योंकि औरंगाबाद के बारुण से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई हो रही है.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: रोहतास सिविल सर्जन सुधीर कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. साथ ही अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड और इमरजेंसी वार्ड में भी ऑक्सीजन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद के बारुण प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो रही है. इसलिए कोई दिक्कत नहीं आ रही है.

उन्होंने कहा कि सांस की तकलीफ वाले मरीजों की संख्या कोरोना के दूसरे वेव में बढ़ी है. इसलिए ऐसे समय में सामान्य वार्ड में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. ताकि मरीजों को और बेहतर सुविधाएं दी जा सके.

यह भी पढ़ें: BIHAR CORONA UPDATE: हर घंटे 3 से अधिक मौत, 12,359 पॉजिटिव केस

बता दें कि, बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार रोज नये रिकॉर्ड बना रहा है. सबसे अधिक राजधानी पटना में नए मामले सामने आए हैं. बिहार में शनिवार शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण के 12359 नये मामले सामने आये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.