ETV Bharat / state

राजद के डेहरी MLA पर अवैध सम्पति अर्जित करने का आरोप, EOU में शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 12:12 PM IST

रोहतास में डेहरी के आरजेडी विधायक फतेह बहादुर सिंह पर, अवैध संपत्ति अर्जित करने और सरकारी भूमि अपने नाम पर कराने का आरोप लगा है. वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने लगाया है. पढ़िए पूरी खबर

राजद विधायक पर वार्ड पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप
राजद विधायक पर वार्ड पार्षद ने लगाए गंभीर आरोप

रोहतास: जिले के डेहरी के आरजेडी विधायक (RJD MLA) फतेह बहादुर सिंह (Phateh Bahadur singh) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. डेहरी विधायक पर वार्ड पार्षद (Ward Councilor) व मुख्यपार्षद (Chief Councilor) के पति संजीत सिंह (Sanjit Singh) ने, बड़ा खुलासा करते हुए, भूमि घोटाले (Land Scam) का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग का कारनामा: मर चुके चिकित्सक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहा है 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर

और इस मामले में सूबे के मुख्यमंत्री (Bihar CM) व आर्थिक अपराध ईकाई (Economic Offences Unit) से जांच की मांग की है. दरअसल जिले में डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह पर अवैध संपत्ति अर्जित करने और सरकारी भूमि अपने नाम पर कराने का आरोप लगा है. वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने इस मामले की जांच कराने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और आर्थिक अपराध ईकाई को पत्र लिखा है.

देखें वीडियो

वार्ड पार्षद का आरोप है कि डेहरी विधायक ने बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति अर्जित की है. इसके अलावा वार्ड पार्षद ने विधायक पर भूमि घोटाला में संलिप्त होने का भी आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- JDU विधायक ने सदन में माना, 'अगर वेंटिलेटर्स यूज्ड होता तो कोरोना से कम मौतें होती'



'डेहरी विधायक ने डेहरी अंचल के मौजा कटार में एक एकड़ से ज्यादा जमीन गैरकानूनी तरीके से अपने नाम कर लिया है. जबकि यह भूमि बिहार सरकार के नाम से दर्ज है. बिहार सरकार की भूमि की बंदोबस्ती भी की गई हो तो उसका विक्रय या किसी व्यक्ति को हस्तानांतरित नहीं की जा सकती है.' : संजीत सिंह, वार्ड पार्षद

'पहले यह जमीन महेश सिंह यादव के नाम से अंकित थी. उनकी मौत के बाद इस जमीन को उनकी पत्नी के नाम निबंधन कराया गया. उन्होंने इस जमीन के रजिस्ट्री के जांच की मांग की है. इस जमीन के नामांतरण आवेदन को अंचलाधिकारी ने कर्मचारी और अंचल निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर अस्वीकृत कर दिया.

बता दें कि राजद विधायक के खिलाफ साक्ष्य के साथ पार्षद संजीत सिंह द्वारा लगाए गए आरोप से विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हंगामा मचा है. हालांकि डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि 'पूरी प्रक्रिया के तहत जमीन की खरीद की गई है.'

ये भी पढ़ें- बिहार NDA में खेला शुरू... गिरने वाली है नीतीश सरकार... तेजस्वी 15 अगस्त को फहराएंगे झंडा, RJD विधायक का दावा

वही इस मामले पर रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने दो सदस्यीय जांच टीम का गठन कर दिया है जो दस दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंप देगी. बहरहाल मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा में हेलमेट लगाकर पहुंचे आरजेडी विधायक, जानें क्या है मामला

ये भी पढ़ें- 'ये ममता, ये प्यार, ये आशीर्वाद सबके नसीब में नहीं होती मुख्यमंत्री महोदय'

Last Updated : Aug 4, 2021, 12:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.