ETV Bharat / state

रोहतास में रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन में तलाशी के दौरान गांजा और शराब की बड़ी खेप जब्त

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 2:26 PM IST

रोहतास मे रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता मिलीं हैं. रेलवे पुलिस ने दो अलग-अलग ट्रेनों में तलाशी अभियान चलाकर विदेशी शराब और गांजा बरामद किया है. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है.

रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता

सासाराम: दीपावली और छठ महापर्व (Diwali and Chhath) को लेकर रेल पुलिस अलर्ट हो गई है. रेल में सुरक्षित यात्रा के लिए लगातार तलाशी अभियान चला रही है. इसी क्रम में सासाराम रेल पुलिस ने ट्रेन तलाशी अभियान चलाकर विदेशी शराब और गांजे की बड़ी खेप जब्त की है. हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें- नालंदा में पुलिस टीम पर हुए हमला का वीडियो आया सामने, जान बचाकर भागते दिखे पुलिस वाले

रेल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: पंडित दीनदयाल गया रेलखंड के सासाराम रेल पुलिस ने दीपावली छठ त्यौहार में सुरक्षित यात्रा को लेकर पर वरिय पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में रेल पुलिस सासाराम ने दो अलग-अलग ट्रेन से शराब तथा गांजा की खेप को बरामद किया है.

"ट्रेनों में सुरक्षित यात्रा को लेकर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच ट्रेन संख्या 18612 तथा 13553 आसनसोल-वाराणसी ट्रेन से विदेशी शराब तथा 6 बंडल गंजा बरामद किया गया है. दोनों ट्रेनों में लावारिस हालत में दो बैग पड़े हुए थे. जिसे रेल पुलिस ने जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है."- पीके रावत, आरपीएफ इंस्पेक्टर, सासाराम

त्योहोरों को लेकर रेलवे अलर्ट: बिहार में छठ महापर्व और दीपावली को लेकर ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती हैं. यहीं कारण है कि वरीय पदाधिकारी लगातार रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए चेकिंग अभियान के निर्देश देते हैं. इसी अभियान के तहत सासाराम रेल पुलिस को सफलता हाथ लगी है. हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे. फरार तस्करों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की जा रही हैं. वहीं शराव और गांजा की सप्लाई कहां से और किसके द्वारा की जा रही हैं, पुलिस इसकी भी जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- नालंदा में कब्रिस्तान की जमीन पर अतिक्रमण रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, रोड़ेबाजी में 3 पुलिसकर्मी जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.