ETV Bharat / state

रोहतास: अवैध कब्जे पर चला पीला पंजा, बेघर महिलायें बोलीं- ठंड और बारिश में कहां जाएं

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:10 AM IST

rohtas
rohtas

डेहरी के अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि विभाग ने कुल 157 निजी घरों को चिन्हित किया है. जिसको ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है. अब तक कुल 18 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. यह ऐसे मकान हैं जो तालाब, पोखर की जमीनों पर अवैध कब्जा कर बना लिये गये थे. जिसे चिन्हित कर तोड़ा जा रहा है और तालाब-पोखर को फिर से पुनर्जागृत किया जा रहा है.

रोहतासः 'जल-जीवन-हरियाली' योजना के क्रियान्वयन को लेकर रोहतास जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है. इसी के तहत तालाब, पोखर और नहरों के जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए निजी मकानों को ध्वस्त करने की कवायद जारी है, पर लोगों का आरोप है कि प्रशासन पुर्नवास की कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. इस ठंड में लोग सड़क पर परिवार सहित आ गए हैं. महिलाएं और बच्चियां कहा जाएंगी.

निजी मकानों को किया गया ध्वस्त
दरअसल, जिले के गंगोली में शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर बने 18 निजी मकानों को ध्वस्त किया गया. अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंढ और रिमझिम बारिश के कारण जिन लोगों का मकान टूट रहा है, उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

बिना पुर्नवास के ही घरों से किया जा रहा लोगो को बेघर

पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था नहीं
डेहरी के अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि विभाग ने कुल 157 निजी घरों को चिन्हित किया है. जिसको ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है. अब तक कुल 18 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. यह सब ऐसे मकान हैं जो तालाब, पोखर की जमीनों पर अवैध कब्जा कर बना लिया गया था. जिसे चिन्हित कर तोड़ा जा रहा है और तालाब-पोखर को फिर से पुनर्जागृत की जा रही है. वहीं, मकान टूटने से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था नहीं की है.

Intro:Desk Bihar / Date:- 13 Dec 2019
From:- RaviKumar / Sasaram
Slug:-
Bh_roh_02_dhwast_pkg_special_bh10023
'जल-जीवन-हरियाली' योजना को क्रियान्वयन कराने को लेकर रोहतास जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत तालाब, पोखर तथा नहरों के जमीन को अतिक्रमण कर बनाए गए निजी मकानों को ध्वस्त करने की कवायद जारी है पर लोगो का आरोप है कि प्रशासन पुर्नवास की कोई ब्यवस्था नही कर रही है इस ठंढ में लोग सड़क पर परिवार सहित आ गए हैं महिलाएं और बच्चियां कहा जाएंगी
Body:दरसल जिले के गंगोली में आज विशेष अभियान चलाकर सरकारी जमीन पर बने 18 निजी मकानों को ध्वस्त किया गया। अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंढ तथा रिमझिम बारिश के कारण जिन लोगों का मकान टूट रहा है, उन लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
डेहरी के अंचलाधिकारी गुलाम शाहिद ने बताया कि विभाग ने कुल 157 निजी घरों को चिन्हित किया है। जिसको ध्वस्त करने की कार्रवाई चल रही है। अब तक कुल 18 घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। यह सब ऐसे मकान है जो तालाब, पोखर की जमीनों पर अवैध कब्जा कर बना लिया गया था। जिसे चिन्हित कर तोड़ा जा रहा है तथा तालाब-पोखर को फिर से पुनर्जागृत की जा रही है। वही मकान टूटने से परेशान ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने पुनर्वास की बेहतर व्यवस्था नहीं की है।
बाईट मीना देवी
बाइट-- कौशलया देवी (बेघर महिला)
बाइट--गुलाब शाहिद (अंचलाधिकारी)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.