ETV Bharat / state

रोहतास में 2 चोर भीड़ के हत्थे चढ़े, मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षित निकाला

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 7:43 PM IST

रोहतास के डेहरी थाना क्षेत्र में जल नल योजना का पाइप बेचने के दौरान 2 चोरों की लोगों ने जमकर पिटाई (Crime in Rohtas) कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों भीड़ से सुरक्षित निकाला. पढ़ें पूरी खबर.

2 चोर भीड़ के हत्थे चढ़े
2 चोर भीड़ के हत्थे चढ़े

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में नल जल योजना का पाइप चोरी कर कबाड़ खाने में बेचते हुए 2 चोरों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. मौके पर लोगों चोरों की जमकर पिटाई (Pipe Thief Beaten By Public In Rohtas) कर दी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोरों को कब्जे में लेकर डेहरी थाने पहुंची.

ये भी पढ़ें- बाइक चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक, उग्र भीड़ ने जमकर की धुनाई.. पुलिस ने बचाई जान

मौके पर लोगों ने बताया कि डेहरी इलाके के सुभाष नगर के चित्रगुप्त मैदान से नल जल योजना का पाइप चोरी कर बेचने के लिए कबाड़ खाने पहुंचे हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंये स्थानीय लोगों की नजर कबाड़ में पाइप बेचने आये दोनों चोरों पर पड़ गई. इस दौरान मौके पर लोगों ने दोनों चोरों की जमकर पिटाई शुरू कर दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बाहर निकाला.

जल नल योजना के प्रोजेक्ट इंचार्ज अभिषेक आनंद के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर रही है. पुलिस कबाड़ में छापेमारी कर पाइप बरामदगी में जुटी हुई है. प्रोजेक्ट इंचार्ज इंजीनियर अभिषेक आनंद ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि जलापूर्ति योजना का पाइप कबाड़ी के हाथों बेचा जा रहा है. इसी सूचना पर जब वहां पहुंचे तो देखा कि कबाड़ खाने के गोदाम में जलापूर्ति योजना की कई पाइपें रखी हुई है.

ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में सरकारी कर्मचारी के घर डकैती, 20 लाख के जेवर और नकद ले गए अपराधी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.