ETV Bharat / state

रोहतास : बनारस जा रहा ट्रेलर सोन पुल की रेलिंग तोड़ नदी में गिरा

author img

By

Published : Nov 8, 2019, 11:17 AM IST

नदी में गिरा हुआ ट्रोला

इस जर्जर पुल पर रोक होने के बावजूद बालू लदे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर का आना-जाना बेरोकटोक जारी है. लोगों का कहना है कि आए दिन इस पुराने पुल पर हादसे होते रहते हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन सीमा क्षेत्र का बहाना बनाकर तमाशा देखती रहती है.

रोहतासः राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर पुल की रेलिंग तोड़ती हुई एक 18 चक्का ओवरलोडेड ट्रेलर सोन नदी में गिर गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ. हादसे में ड्राइवर और खलासी की दबकर मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. ट्रेलर औरंगाबाद से बनारस जा रही थी.

ट्रोला को निकालने के प्रयास में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि एनएच 2 पर औरंगाबाद से बालू लदा 18 चक्के वाला ट्रेलर सोन नदी पर बने पुल से क्रॉस कर रहा था. तभी स्टेरिंग फेल होने के कारण अनियंत्रित हो गया और सोन नदी में जा गिरा. लोगों की सूचना पर एनएच की टीम व डेहरी थाने की पुलिस पहुंचकर ट्रेलर को निकालने के प्रयास में जुटी है.

नदी में गिरा हुआ ट्रोला और जानकारी देते लोग

ड्राइवर और खलासी की मौत की आशंका
वहीं, लोगों का कहना है कि ड्राइवर और खलासी की इस हादसे में संभवत: मौत हो चुकी होगी. सोन पुल से नीचे गिरे ट्रेलर का नम्बर भी रोहतास जिले का ही बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जर्जर पुल पर रोक होने के बावजूद बालू लदे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर का आना-जाना बेरोकटोक जारी है. आए दिन इस पुराने पुल पर हादसे होते रहते हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन सीमा क्षेत्र का बहाना बनाकर तमाशा देखता रहता है.

rohtas
सोन पुल की टूटी हुई रेलिंग
Intro:desk bihar
report- ravi /ssm
slug-
bh_roh_01_haadsaa_bh10023

रोहतास जिले के डेहरी इलाके स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर पुल की रेलिंग तोड़ती हुई 18 चक्के वाली ओवरलोडेड बालू लदा ट्रेलर सोन नदी में गिर गई स्थानीय लोगों के मुताबिक औरंगाबाद से बनारस की ओर जाने के दौरान ट्रेलर का ब्रेक फेल हो जाने के कारण ये हादसा हुआ है इस हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की दबकर मौत होने की आशंका व्यक्त की जा रही है


Body:बताया जाता है कि nh2 पर औरंगाबाद से बालू लदा ओवरलोडेड 18 चक्के वाली टेलर सोन नदी पर बने पुल से क्रॉस कर रहा था तभी स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बीच सोन नदी में जा गिरा लोगों की सूचना पर एनएच की टीम व डेहरी थाने की पुलिस पहुंचकर टेलर को निकालने के प्रयास में जुटी है वहीं लोगों की मानें तो ड्राइवर और क्लीनर की इस हादसे में संभवत मौत हो चुकी होगी सोन पुल से नीचे गिरे टेलर का नम्बर भी रोहतास जिले का ही बताया जा रहा है

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जर्जर पुल पर रोक के बावजूद बालू लदे ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर का आना-जाना बेरोकटोक जारी है आए दिन इस पुराने पुल पर हादसे होते रहते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन एक दूसरे का सीमा क्षेत्र होने का बहाना बनाकर तमाशा देखती रहती है
बाइट - विकी कुमार
बॉइट - मंटू सिंह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.