ETV Bharat / state

49 साल का हुआ रोहतास जिला, स्थापना दिवस पर बोले DM- गौरव और सम्मान का दिन

author img

By

Published : Nov 9, 2021, 5:09 PM IST

स्थापना दिवस
स्थापना दिवस

डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने रोहतास जिले के स्थापना दिवस (Foundation Day of Rohtas District) को लेकर कहा कि हमारे लिए यह गौरव और सम्मान का दिन है. बुधवार को समाहरणालय से सद्भावना मार्च प्रातः 9:00 बजे निकाला जाएगा, जो फजलगंज स्थित इंडोर स्टेडियम में जाकर सभा में तब्दील हो जाएगा.

सासाराम: रोहतास जिले की स्थापना (Foundation Day of Rohtas District) के 49 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जिला मुख्यालय सासाराम (Sasaram) के न्यू स्टेडियम फजलगंज में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डीएम धर्मेंद्र कुमार (Rohtas DM Dharmendra Kumar) ने गुब्बारे उड़ाकर की. स्थापना दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: विदेशों तक मशहूर है चेनारी का 'गुड़ही लड्डू', पर्व-त्योहारों पर बढ़ी मांग

रोहतास के जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन गौरव और सम्मान का दिन है. रोहतास जिले में विकास की असीम संभावनाएं हैं. हर क्षेत्र में रोहतास जिले के युवा अपना महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं. खेलों में भी रोहतास जिले में प्रतिभाएं कूट-कूट कर भरी हैं. अवसर और सुविधा मिलने पर यहां के एथलीट और यहां के अन्य खेलों के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

देखें रिपोर्ट

10 नवंबर को स्थापना दिवस के अवसर पर जिला समाहरणालय से सद्भावना मार्च प्रातः 9:00 बजे निकाला जाएगा, जो फजलगंज स्थित इंडोर स्टेडियम में जाकर सभा में तब्दील हो जाएगा. वहां आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में रोहतास जिले के गौरवशाली इतिहास और वर्तमान की संभावनाओं के संबंध में भी चर्चा की जाएगी. कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: '2 साल बाद लौटी खुशियां..कोरोना तेरा बेड़ा गर्क हो'.. किन्नरों ने अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं

आपको बताएं कि रोहतास जिला तब अस्तित्व में आया, जब शाहाबाद जिले को 1972 में भोजपुर और रोहतास में विभाजित किया गया था. जिले का प्रशासनिक मुख्यालय सासाराम है. रोहतास जिला पटना डिवीजन का एक हिस्सा है, और इसका क्षेत्रफल 3850 वर्ग किमी है. जनसंख्या 29,59,918 (2011 की जनगणना) है और जनसंख्या घनत्व 763 व्यक्ति प्रति किमी है. यहां बोली जाने वाली भाषाएं भोजपुरी, हिंदी और अंग्रेजी हैं. जिले में तीन अनुमंडल हैं, जिनमें डेहरी आन सोन, बिक्रमगंज और सासाराम है. यह बिहार का चौथा सबसे बड़ा जिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.