ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 7:44 PM IST

रोहतास में आए दिन कोई न कोई सख्स सड़क हादसे का शिकार हो रहा है. इसी क्रम में बुधवार को भी दर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक सेना में जवान था.

रोहतास
रोहतास

रोहतास: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान बालचंदटोला निवासी ललन चौधरी के पुत्र 28 वर्षीय संतोष कुमार के रुप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

टहलने के दौरान लगी टक्कर
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जल सेना में एक साल से नौकरी कर रहा है. 20 दिन पहले वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. वह अपने दोस्तों के साथ तुर्कवालिया नाहर की ओर टहल रहा था. इसी दौरान राजपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार में बाइक ने पीछे से टक्कर मार दिया और संतोष जमीन पर जा गिरा. जिसके बाद आन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे राजपुर निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. पीड़ित की हालत गंभीर देखते हुए राजपुर डॉक्टर की और से डेहरी ऑन सोन बॉस क्लीनिक मे रेफर कर दिया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों के सहयोग से टक्कर मारने वाले बाइक सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष नवल किशोर ने बताया कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी महेश कुमार उर्फ निक्की लाल गुप्ता है, जो अपने गांव से मौना की ओर बर्थडे में जा रहा था. पुलिस की ओर से बाइक और आरोपी को भी हिरासत में लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.