ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: चार थाने की पुलिस ने डॉन को पकड़ ही लिया, 8 कांडों में थी तलाश

author img

By

Published : Mar 25, 2023, 10:51 AM IST

बिहार के रोहतास पुलिस ने बड़ी कामयाबी के तहत छापेमारी के दौरान फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सूर्या डॉन (Notorious criminal Surya Don) उर्फ सोनू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में कुख्यात डॉन गिरफ्तार
रोहतास में कुख्यात डॉन गिरफ्तार

रोहतास: बिहार के रोहतास में कुख्यात सूर्या डॉन (Surya Don Arrested in Rohtas) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की माने तो अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी सोनू पासवान उर्फ सूर्या डॉन ने 12 फरवरी की रात मडनपुल के पास दो बाइक सवारों के साथ लूटपाट की थी. इस दौरान उसने 40 हजार नगद, लैपटॉप, आभूषण और कई चीजों की लूट की थी. इसके अलावा उसने पकडिया पंचायत के मुखिया मो. प्रवेज आलम से 25 फरवरी को रंगदारी मांगते हुए उसके भाई मकसूद आलम पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी अन्य लोगों के साथ जिले में कई अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है, वो घटना के बाद गांव छोड़कर बाहर फरार हो जाता था.

पढ़ें-रोहतास में 21 साल से फरार कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, पुलिस पर हमले समेत कई कांड में था वांछित


फोन कॉल पर दी जान से मारने की धमकी: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि अकोढ़ी गोला थाना अंतर्गत विगत 25 फरवरी को गली-नाली बनाने के क्रम में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हुआ. जिसमें दूसरे पक्ष ने एक को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में वादी मोहम्मद परवेज आलम जो पकड़िया अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं उनके लिखित आवेदन पर अकोढ़ी गोला थाना में कांड दर्ज किया गया था. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की अपराधी दरिगांव ओपी अंतर्गत मलाव गांव में में छिपा हुआ है. इसी सूचना पर छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पहले से है कई अपराधिक इतिहास: एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े कुख्यात अपराधी कई अपराधिक इतिहास भी रहा है. मड़नपुल के पास दो बाइक सवारों को लूटने और मुखिया से रंगदारी मांग जानलेवा हमला करने के आरोपी लूटैरा सूर्या डॉन को अकोढ़ीगोला पुलिस और डीआईयू टीम के सहयोग से दरिगांव थाना क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके खिलाफ सासाराम मुफस्सिल थाने के अलावे चेनारी, नोखा के धर्मपुरा ओपी और अकोढ़ी गोला थाने में कुल आठ कांड दर्ज है. इस मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

"अकोढ़ी गोला थाना अंतर्गत 25 फरवरी को गली-नाली बनाने का काम चल रहा था इसी दौरान दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. जिसमें दूसरे पक्ष ने एक को लाठी-डंडे से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद फोन कॉल पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में वादी मोहम्मद परवेज आलम लिखित आवेदन पर अकोढ़ी गोला थाना में कांड दर्ज कराया. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अपराधी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई की अपराधी दरिगांव ओपी अंतर्गत मलाव गांव में में छिपा हुआ है. छापेमारी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.