ETV Bharat / state

रोहतास: क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था के खिलाफ मुखिया संघ ने दिया धरना

author img

By

Published : May 16, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 5:57 PM IST

रोहतास में क्वॉरेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था के खिलाफ मुखिया संघ ने धरना दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में उचित व्यवस्था नहीं है.

mukhiya sangh protest in rohtas
mukhiya sangh protest in rohtas

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुव्यवस्था के खिलाफ मुखिया संघ ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया. मुखिया संघ व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़ा था. इस दौरान लोगों ने बीडीओ को तीन घंटे तक कार्यालय में जाने से रोक कर रखा.

mukhiya sangh protest in rohtas
प्रदर्शन करते मुखिया

संक्रमण फैलने का खतरा
सूर्यपुरा मुखिया संघ का नेतृत्व कर रहे रमेश कुमार सिंह ने बताया कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में उचित व्यवस्था नहीं है. बीडीओ ने ना ही रहने की उचित व्यवस्था की है और ना ही खाने की अच्छी व्यवस्था है. ऐसे में थके हारे मजदूर, जो सैकड़ों किलोमीटर दूरी तय कर आ रहे हैं, वे कहां जाएं. व्यवस्था के अभाव में कई लोग बरामदे में, तो कुछ लोग फील्ड में जगकर पूरी रात गुजारने को विवश हैं. कई लोग तो भागकर घर चले गए हैं. जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

बीडीओ पर मनमानी का आरोप
संघ ने बीडीओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें सूर्यपुरा के कई मध्य विद्यालय में मजदूर रात भर भूखे रहने पर मजबूर हो गए हैं. किसी तरह लोग उनके खाने पीने की व्यवस्था करते हैं. जबकि सुबह में स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपने पैसे से सेंटर में रह रहे मजदूरों को खाना खिलाया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.