ETV Bharat / state

रोहतास में बेखौफ बदमाश ने युवक को मारी गोली, घायल का चल रहा है इलाज

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 1:26 PM IST

Rohtas Crime news बिहार के रोहतास में आपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. जिले में बेखौफ बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बिक्रमगंज का है जहां बदमाशों द्वारा एक युवक को गोली मारकर (Youth shot in Rohtas) जख्मी कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में युवक को मारी गोली
रोहतास में युवक को मारी गोली

रोहतास: बिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने गोलीबाड़ी की घटना को अंजाम दिया है. जिले के बिक्रमगंज में आपसी रंजिश (Mutual Rivalry in Bikramganj) में एक युवक को गोली मार दी गई है. घटना धारूपुर गांव की बताई जा रही है. गोलीबारी में जख्मी युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए परिजनों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है. जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी गई है. बताया जा रहा है कि गोली युवक के हाथ में लगी है.

ये भी पढ़ें-डेहरी में युवक की हत्या का खुलासा, जुआ खेलने के दौरान रुपए के लेनदेन में मारी थी गोली


रात के अंधेरे में युवक पर किया वार: मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रमगंज थाना क्षेत्र (Bikramganj Police Station) के धारूपुर गांव में एक 35 वर्षीय युवक को गोली मारी गई है. जिसकी पहचान उपेन्द्र सिंह के पुत्र मिक्कू सिंह के रूप में हुई है. उसे इलाज के लिए बिक्रमगंज के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि किसी अज्ञात अपराधी ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर युवक को गोली मार दी. फिलहाल डॉक्टर घायल मिक्कू मिक्कू सिंह का इलाज कर रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस: युवक के परिजनों द्वारा घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दे दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं घायल युवक के परिजन वारदात के पीछे आपसी रंजिश की बात कह रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही मामले में खुलासा हो सकेगा.

ये भी पढ़ें-रोहतास में चोर ने युवक को मारी गोली, भैंस की चोरी कर हो गए फरार

ये भी पढ़ें-रोहतासः काम दिलाने के बहाने घर से बुलाकर ले गया, बराज पर दिनदहाड़े मार दी गोली

Last Updated : Dec 29, 2022, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.