Reel Video ने ली जान: रोहतास में रील वीडियो बनाने से मां ने मना किया तो बेटी ने कर ली खुदकुशी

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:05 PM IST

रोहतास में आत्महत्या
रोहतास में आत्महत्या ()

रोहतास में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या (Minor Girl Commits Suicide In Rohtas) कर ली. वह अपनी मां से नाराज होकर ऐसा कदम उठाया है. दरअसल, लड़की फोन पर रील्स बनाने की शौकिन थी. जिस पर उसकी मां ने रोक लगा दिया. यह बात उसे नागवार गुजरा.

रोहतास: बिहार के रोहतास से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. एक नाबालिग लड़की ने मामूली से बात को लेकर मौत को गले लगा लिया. मृत लड़की को फोन पर वीडियो रील्स बनाने का शौक था. यह बात उसकी मां को पसंद नहीं थी. ऐसे में मां ने बेटी को रील्स बनाने से मना कर दिया. मां के इस पाबंदी को नाबालिग सहन ना कर सकी और फांसी लगाकर जान (Girl Committed Suicide For Video Reels) दे दी. ये घटना अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बराड़ी गांव की है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, पति से हुई थी कहासुनी

सहेलियों के साथ बनाती थी रील्स: जानकारी के मुताबिक डिहरी अनुमंडल क्षेत्र के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बराड़ी गांव में मोबाइल पर रील्स वीडियो बनाने से मना करने पर एक 16 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक प्रियंका कुमारी ललन प्रजापति की पुत्री थी. वह पिछले कुछ दिनों से अपने सहेली के साथ फेसबुक पर रियल वीडियो बना रही थी. प्रियंका के मोबाइल के इस लत से घर में लोग परेशान थे. ऐसे में उसकी मां ने रील्स वीडियो बनाने से मना कर दिया.

"मोबाइल पर फोटो-वोटो बनाती थी, इसलिए मां बोल दी. जिस पर उसने ऐसा कर लिया. सहेली के साथ वीडियो बनाती थी. बोलने पर ऐसा कर लिया" - दिनेश शर्मा, मृत लड़की का नाना

लड़की ने फांसी से लटकर दी जान: जब प्रियंका की मां ने रील्स वीडियो बनाने से मना किया तो वह नाराज हो गई और अपने ही कमरे में फांसी लगा लिया. फांसी पर लटका देख उसके परिजन उसे नीचे उतारकर इलाज के लिए अस्पातल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रियंका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भे दिया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.