ETV Bharat / state

Rohtas News : बाइक से मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी की मौत, दूसरा साथी घायल

author img

By

Published : Feb 17, 2023, 6:31 PM IST

Bihar Matric Exam बिहार मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. आए दिन हादसे की खबर सामने आती है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है रोहतास में. यहां पर एक परीक्षार्थी ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

matric Etv Bharat
matric Etv Bharat

रोहतास : बिहार के रोहतास में आज धौडॉढ ओपी के धनकाढा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत (Road Accident In Rohtas) हो गई. मृतक की शिनाख्त कृष्णा कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले आई, तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें - Kaimur News : NH पर लगा लंबा जाम तो दौड़ लगाते दिखीं लड़कियां, देखें VIDEO


ट्रक की चपेट में आने से परीक्षार्थी की मौत : मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में मृतक कृष्णा कुमार डिहरी के न्यू डिलिया मोहल्ले का निवासी था. वह सासाराम के संत शिवानंद महाविद्यालय स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने के लिए अपने एक सहयोगी राधे कुमार के साथ बाइक से जा रहा था. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही कृष्णा कुमार की मौत हो गई.

सूचना पर पहुंची पुलिस : इधर हादसे की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा पहले घायल राधा कुमार को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल पहुंचाया. बाद में स्थानीय पुलिस की टीम मृतक कृष्णा कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लायी.

''एक ही बाइक पर सवार दो किशोर मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे थे. तभी धनकाढ़ा के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. जिससे एक परीक्षार्थी कि मौत मौके पर ही हो गई. दूसरे घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया है.''- व्यास प्रसाद, पुलिसकर्मी, डायल 122

बताया जाता है कि मैट्रिक का परीक्षार्थी कृष्णा कुमार खुद बाइक चला रहा था. इस तरह की घटनाओं से अभिभावकों को सीख लेने की जरूरत है कि वो अपने बच्चों के हाथ बाइक या कार ना दें. कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. जैसे 16 वर्षीय किशोर कृष्णा की मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.