ETV Bharat / state

पैतृक गांव पहुंचा 'रोहतास के लाल' का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 3:26 PM IST

रोहतास पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

शहीद जवान का शव गांव में पहुंचते ही मातम छा गया. भारी संख्या में लोग शहीद जवान के आवास पर पहुंच गए. जिले के युवाओं ने शहीद के सम्मान में 'जिंदाबाद' और 'मुन्ना कुमार अमर रहें' के नारे लगाए.

रोहतास: इंडो- चाइना बॉर्डर पर शहीद जिले के आईटीबीपी जवान का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक आवास पहुंचा. रोहतास के लाल का शव गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया. तिरंगे में लिपटे शव को देखते ही परिजन रोने लगे. इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा रहा.

गौरतलब है कि बिक्रमगंज इलाके का मिल्की गांव निवासी मुन्ना कुमार आईटीबीपी था. उनकी तैनाती अरूणाचल प्रदेश के चाइना बॉर्डर पर थी. गश्ती के दौरान वह बीते 21 दिनों से वह गायब थे. बाद में उनका शव अरुणाचल प्रदेश-चाइना बॉर्डर के पास बरामद हुआ.

देखें वीडियो

लोगों ने सम्मान में लगाए नारे
शहीद जवान का शव गांव में पहुंचते ही मातम छा गया. भारी संख्या में लोग जवान के आवास पर इक्ट्ठा हो गए. जिले के युवाओं ने शहीद के सम्मान में 'जिंदाबाद' और 'मुन्ना कुमार अमर रहें' के नारे लगाए. इस दौरान जवान को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

ROHTAS
अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक
पीड़ित परिवार से मिलने के लिए काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज पहुंचे. वहां उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही परिजनों से मुलाकात कर उनका ढ़ाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि देश के लिए रोहतास के लाल की शहादत को देशवासी हमेशा याद रखेंगे.

Intro:Desk Bihar
From:- Ravi Kumar / Sasaram
Slug-bh_roh_01_shahid_bh10023

अरूणाचल प्रदेश के चाइना बॉर्डर पर तैनात बिक्रमगंज इलाके के मिल्की गांव के रहने वाले आईटीबीपी के जवान मुन्ना कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गावँ पहुंचते ही कोहराम मच गया। आई टी बी पी के जवान जैसे ही उनके तिरंगे में लिपटे शव को लेकर घर पहुंचे शव देख कर परिजन दहाड़ मार मार रोने लगे Body:बता दें कि रोहतास जिले के बिक्रम गंज इलाके के मिल्की गावँ के रहने वाले ITBP के जवान मुन्ना यादव पिछले 21 दिनों से अरुणाचल प्रदेश में गश्ती के दौरान गायब थे कल उनका शव आईटीबीपी के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश-चाइना बॉर्डर के पास बरामद किया था। जिसे उनके पैतृक गांव लाया गया। शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। युवाओं ने अपने वीर जवान के सम्मान में नारे लगाएं। इस दौरान जवान को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
इस दौरान काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज भी शहीद के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे जहां उन्होंने शहीद मुन्ना यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए ड्यूटी के दौरान मुन्ना यादव शहीद हो गए है उनकी शहादत को लोग हमेशा याद रखेंगे
बाइट- राजेश्वर राज पूर्व विधायक BJP काराकाटConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.