ETV Bharat / state

Rohtas News: पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े ने लिए सात फेरे, 2 साल से चल रहा था अफेयर

author img

By

Published : Apr 23, 2023, 12:54 PM IST

रोहतास में पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की मंदिर में शादी कराई गई. इस दौरान वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही. पूरा मामला जिले के बड़हरी थाना क्षेत्र का है. प्रेमी जोड़े की शादी की चर्चा पूरे इलाके में जोर-शोर से हो रही है.

मंदिर में पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी
मंदिर में पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी

मंदिर में पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी

रोहतास: बिहार के रोहतास में एक प्रेमी जोड़े के बीच दो साल से चल रहे अफेयर का परिणाम सुखद निकला. पुलिस ने अपनी कस्टडी में प्रेमी जोड़े की शादी (Lover Couple Marriage In Rohtas) करवा दी. यहां पुलिस कस्टडी में हुई शादी की चर्चा लोगों की जुबां पर है. पूरा मामला जिले के करगहर के सहायक थाना बड़हरी थाना क्षेत्र का है. जहां थाना के पास मंदिर में हुई एक शादी चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- Nalanda News: वैलेंटाइन डे पर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी

पुलिस की मौजूदगी में प्रेमी जोड़े की शादी: सुर्यपुरा थाना क्षेत्र घुसलडिह गांव निवासी अरविंद कुमार प्रभाकर और दिनारा थानाक्षेत्र के एक गांव की सीता कुमारी के बीच दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था. यह प्रेम घरवालों को मंजूर नहीं था. दोनों का प्रेम जब परवान चढ़ा, तो दोनों प्रेमी जोड़े ने घर से भागने के फैसला किया और 18 अप्रैल को घर से फरार हो गए. लेकिन परिवारिक दबाव और लड़की पक्ष के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के बाद वह वापस आ गए.

घर से फरार हुए थे प्रेमी जोड़े: प्रेमी ने बताया कि जब वह अपनी प्रमिका लेकर घर से निकले तो उन्हें धमकी दिया जाने लगा. जिसके बाद वो अपने रिश्तेदारों के यहां गये. वहां से भी जब उन्हें सहारा नहीं मिला और लड़की पक्ष की ओर से बार-बार धमकी देने जाने के कारण दोनों बड़हरी ओपी थाने में आकर आत्म सुरक्षा की गुहार लगाई. बताया जाता है कि दोनों प्रेमी जोड़ा रात में बड़हरी ओपी थाने पहुंचे गये थे.

धमकी मिलने के बाद पुलिस के पास पहुंचे: दोनों प्रेमी-प्रेमिका वयस्क हैं, इसलिए पुलिस भी एक्शन में आ गई और दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर आपसी समझौता करने की बात कही. काफी देर तक लड़की और लड़का पक्ष में बातचीत हुई. उसके बाद लड़की पक्ष के लोग वापस चले गए. लड़का पक्ष के रजामंदी के बाद थाना के पास स्थित मंदिर में दोनों की हिंदू रीति रिवाज से शादी कर दी गई.

"हम लोग प्रेम विवाह किए थे. उसके बाद हमलोग घर से बाहर चले गये. उसके बाद लड़की वाले की ओर से हमलोगों को बुलाया गया. वे लोग हमारे फोन के लोकेशन को ट्रैश करने लगे. बाहर से आने के बाद हम अपने रिश्तेदार के यहां गये. तो उन्होंने कहा कि वो नहीं रख पाएंगे. उसके बाद हमलोग थाना आए. यहां पुलिस की मौजूदगी में हमलोग शादी किए."- अरविंद कुमार प्रभाकर, प्रेमी

पुलिस ने मंदिर में कराई शादी: दोनों प्रेमी जोड़े पहले भी किसी मंदिर में शादी कर लिये थे लेकिन पुलिस की मौजूदगी में दोबारा एक दूसरे के गले में माला डालकर और सिंदूर डालकर नई जिंदगी की शुरुआत की. उसके बाद पुलिस ने लड़का पक्ष से लिखित आवेदन लेने के बाद लड़की को लड़का पक्ष के हवाले कर दिया. यह शादी बड़हरी सहित आसपास के गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है. मंदिर में शादी के समय लोगों की काफी भीड़ उमड़ गई. लोग अपने मोबाइल के कैमरे में प्रेमी जोड़े की शादी की तस्वीर को कैद करने लगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.