ETV Bharat / state

Rohtas News: 5 दिनों से सोन में फंसे हैं कई ट्रक, वाहन मालिक बोले- 'हम बर्बाद हो गए, कर लेंगे आत्मदाह'

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 2:08 PM IST

सोन नद में फंसा ट्रक
सोन नद में फंसा ट्रक

रोहतास में सोन नद में 5 दिनों से कई ट्रक फंसे हुए हैं. सभी ट्रक बालू खनन के लिए नदी में गये थे. अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ने से ट्रक फंसे हुए हैं. प्रशासन की ओर से ट्रकों को निकालने की कोशिश की जा रही है लेकिन पांचवें दिन भी कामयाबी नहीं मिल पाई. पढ़ें पूरी खबर..

5 दिनों से सोन में फंसे हैं कई ट्रक

सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में सोन नद में बीते 29 जून की रात्रि बालू लोडिंग के दौरान 28 ट्रक फंस गए थे. इन ट्रकों को 5वें दिन भी नहीं निकाला जा सका है. जिसके कारण अब ट्रक मालिकों का धैर्य जवाब दे रहा है. ऐसे में ट्रक मालिकों ने आत्मदाह की धमकी दे डाली है. वहीं ट्रक मालिकों ने स्थानीय प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें- Rohtas News: बारिश से सोन नदी का जलस्तर बढ़ा, बालू लोड 28 ट्रक फंसे, राहत कार्य में जुटे 10 JCB

5 दिन से नदी में फंसे हैं कई ट्रक: इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार में स्थित बालू घाट से सोन नदी में खनन के दौरान बालू लोड करने गए करीब 28 ट्रक सोन नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण फंसे हैं. जिसमें एक ट्रक लापता हैं. लेकिन चौथे दिन भी फंसे ट्रकों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. हालांकि, डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी के नेतृत्व में 30 जून सुबह से ही ट्रकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

नदी का जलस्तर बढ़ने से ट्रक मालिक परेशान: ट्रकों को निकालने के लिए सोन नद में 30 मीटर सीमेंट भरी बोरियों से रास्ते का निर्माण कराया जा चुका है. लेकिन पानी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण यह बोरिया भी बह जा रही है. जिस कारण फंसे ट्रकों को निकाला नहीं जा सका है. ट्रक मालिक बताते हैं कि पिछले 4 दिनों से उनके ट्रक फंसे होने के कारण उनका धैर्य अब जवाब दे रहा है और वह अब ना उम्मीद हो चुके हैं. ऐसे में जिस तरह से पानी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. उससे लगता है कि अब ट्रकों को निकालना मुश्किल हो जाएगा और उनके ट्रक कहीं पानी में बह न जाए.

"स्थानीय प्रशासन की तरफ से सिर्फ और सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. लेकिन हकीकत उससे कहीं इतर है. जिस तरह से इंद्रपुरी बराज से लगातार पानी को छोड़ा जा रहा है. ऐसे में ट्रक बह जाते हैं, तो हम लोग बर्बाद हो जाएंगे. हम लोग गाड़ी का भारी भरकम किस्त कैसे चुका पाएंगे."- पुनीत कुमार राय, ट्रक मालिक

घाट संचालक को निकालने के निर्देश: घाट संचालक ने स्थानीय प्रशासन से पीपा पुल की व्यवस्था कराने की मांग की है. ताकि सफलतापूर्वक फंसे ट्रकों को निकाला जा सके. वहीं डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा और सीओ अनामिका कुमारी देर रात पहुंचकर हालात का जायजा लिया और इंद्रपुरी बराज के अधिकारियों से बात की. एसडीएम ने बताया कि 27 फंसे ट्रकों को लेकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 8 ट्रकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. वहीं घाट संचालक को जल्द से जल्द फंसे ट्रकों को निकालने के निर्देश दिए गए हैं.

"27 फंसे ट्रकों को लेकर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 8 ट्रकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घाट संचालक को जल्द से जल्द फंसे सभी ट्रकों को निकालने के निर्देश दिए गए हैं."- अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, डेहरी

Last Updated :Jul 3, 2023, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.