ETV Bharat / state

रोहतास: बारिश के कहर से किसान परेशान, फसलों का हुआ नुकसान

author img

By

Published : Oct 12, 2019, 7:42 AM IST

रोहतास में हुई बारिश की वजह से किसानों की फसलें बुरी तरह नष्ट हो गई. किसान दिलीप कुमार ने बताया कि उसने 22 एकड़ की भूमि पर लाखों रुपए की लागत से सब्जी लगाई थी. लेकिन, बारिश के पानी ने पूरे सब्जी को बर्बाद कर दिया.

किसान

रोहतास: जिले में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. बारिश ने किसानों को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है. मामला सासाराम के महद्दीगंज का है, जहां किसान दिलीप कुमार को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. बारिश की वजह से किसान का खेत पूरी तरह जलमग्न हो गया. पानी के सुखने के बाद उसने देखा कि फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया है.

बारिश ने पूरे सब्जी को किया बर्बाद
किसान दिलीप कुमार ने बताया कि उसने 22 एकड़ की भूमि पर लाखों रुपये की लागत से सब्जी लगाई थी. लेकिन, बारिश के पानी ने पूरे सब्जी को बर्बाद कर दिया. उन्होंने बताया कि बारिश से पहले उनकी आमदनी काफी अच्छी थी. लेकिन, बारिश की वजह से इस बार 90 फीसदी सब्जी बर्बाद हो गई, जिसकी वजह से लाखों का नुकसान झेलना पड़ा.

rohtas
बर्बाद हुई फसलें

भूमिहीन किसान के लिए कोई अनुदान राशि नहीं
दिलीप कुमार ने बताया कि वह एक भूमिहीन किसान हैं और दूसरे की जमीन पर खेती करते हैं. ऐसे में उन्हें सरकार से मिलने वाली अनुदान राशि भी नहीं मिल पाएगी. इस वजह से वह काफी परेशान हैं. उन्हें इस नुकसान की भरपाई करने में काफी समय लग जाएगा. वहीं, बाजार में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस वजह से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट
Intro:रोहतास। सासाराम में हुई पिछले दिनों मूसलाधार बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। किसान बारिश के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो चुके है।


Body:सासाराम में बरसी आसमान से आफत की बारिश ने किसानों के चेहरे मायूस कर दिया है। पिछले दिनों सासाराम में कई दिनों तक मूसलाधार बारिश हुई थी। जिसके बाद किसानों के खेत पूरी तरह से जलमग्न हो गए। वहीं सासाराम के महद्दीगंज के रहने वाले किसान दिलीप कुमार बताते हैं कि उसने 22 एकड़ की भूमि पर लाखों रुपए की लागत से सब्जी लगाया था। लेकिन बारिश के पानी के कारण है 22 एकड़ में लगी सब्जी को बर्बाद हो गई। क्योंकि बारिश के पानी से खेतों में पूरी तरीके से जलजमाव हो गया। वहीं दिलीप कुमार ने बताया कि बारिश से पहले वह काफी अच्छी आमदनी कर रहे थे। लेकिन बारिश के बाद 22 एकड़ में लगाई गई सब्जी तकरीबन 90 फ़ीसदी बर्बाद हो गई। उन्होंने बताया कि इस बारिश की वजह से उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसान दिलीप कुमार बताते हैं कि वह भूमिहीन किसान है और दूसरे की जमीन लेकर खेती करते हैं। ऐसे में दिलीप कुमार को सरकार से मिलने वाली अनुदान की राशि भी नहीं मिल पाएगी। क्योंकि सरकार भूमिहीन किसानों के लिए अनुदान की राशि उपलब्ध नहीं कराती है। ऐसे में किसान दिलीप कुमार के लिए यह आसमान से बरसी बारिश किसी आफत से कम नहीं है। लाखों रुपए पूंजी उनकी बर्बाद हो गई तो वही बाजार में भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे आम लोगों में भी खासी परेशानियां हो रही है।


Conclusion:बहरहाल किसान दिलीप कुमार फिलहाल पूरी तरीके से टूट चुके हैं। क्योंकि उनकी 22 एकड़ की फसल पूरी तरीके से बर्बाद हो गई है। उसे भरपाई करने में उन्हें काफी समय लगेगा।

बाइट। किसान दिलीप कुमार
पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.