ETV Bharat / state

जन गण मन यात्रा पहुंची रोहतास, केंद्र सरकार पर जमकर बरसे कन्हैया

author img

By

Published : Feb 13, 2020, 5:15 AM IST

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनआरसी को लेकर बिहार सरकार को विधानसभा में एक प्रस्ताव लाना चाहिए.

जन गण मन यात्रा
जन गण मन यात्रा

रोहतास: जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन गण मन यात्रा के दौरान बुधवार को रोहतास पहुंचे. यहां सीपीआई कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

रोहतास
रैली में जुटी भीड़

विपक्षी दलों के नेता भी रहे मौजूद
बता दें कि जन संघर्ष मोर्चा की ओर से एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में जन गण मन यात्रा आयोजित की गई है. इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने जिले के डालमिया नगर में में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहीं, मौके पर कन्हैया के साथ सभा में विपक्षी दलों के नेता भी शामिल रहे.

रोहतास
कार्यक्रम में कन्हैया कुमार

'29 फरवरी को गांधी मैदान में महारैली'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनआरसी को लेकर बिहार सरकार को विधानसभा में एक प्रस्ताव लाना चाहिए. साथ ही नीतीश कुमार को यह सार्वजनिक करना चाहिए कि वह बिहार में किसी हाल में एनआरसी नहीं लागू होने देंगे. चेतावनी देते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि अगर सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया तो महात्मा गांधी की तरह सविनय अवज्ञा आंदोलन का आयोजन किया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

'जागरूक होने की जरूरत'
कन्हैया ने कहा कि सरकार हर सरकारी तंत्र को निजीकरण करने में लगी हुई है. भारत पेट्रोलियम हो, एलआईसी हो या बीएसएनएल हो, सभी का निजीकरण किया जा रहा है. जब सरकारी स्कूल, सरकारी ऑफिस और सरकारी संस्था नहीं चाहिए. तो हमें यह सांसद और प्रधानमंत्री क्यों चाहिए. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने संविधान पर खतरा की बात कही थी. संविधान पर खतरा है और संविधान को बचाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.