ETV Bharat / state

रोहतास: बारिश की वजह से जीटी रोड पर लगा पानी, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 6:11 PM IST

रोहतास में बारिश की वजह से जीटी रोड पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं. जिसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है.

rohtas
जीटी रोड पर लगा पानी

रोहतास: सासाराम शहर का पुरानी जीटी रोड बरसात के दिनों में गड्ढे में तब्दील हो गया है. शहर का माइको स्थित पुरानी जीटी रोड बद से बदतर हालात में पहुंच गया है. वहीं बारिश होने के बाद पुरानी जीटी रोड की स्थिति और भी भयावह हो गई है. इस सड़क पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन गुजरते हैं.

आए दिन होती है दुर्घटना
शहर के बीचों-बीच होने की वजह से बाइक और छोटी गाड़ियों का आवागमन भी धड़ल्ले से होता है. सड़क पर हुए गड्ढे से आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना होती है. उसके बावजूद जिला प्रशासन की ओर से सड़क पर अबतक मरम्मती का कार्य नहीं कराया गया है.

rohtas
रोड पर जमा बारिश का पानी

उभरे गड्ढों को नहीं भरा गया
पुरानी जीटी रोड से कोलकाता-दिल्ली समेत कई जगहों के लिए वाहन गुजरती है. बाईपास होने के बावजूद कई लोगों को इसी सड़क का सहारा लेना पड़ता है. अगर समय रहते पुरानी जीटी रोड पर उभरे गड्ढों को भरा नहीं गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं बारिश होने के बाद गड्ढों में पानी भर जाता है.

लोगों को होती है परेशानी
इसकी वजह से सड़क पर गुजरने वाली वाहनों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. बारिश के पानी के कारण आए दिन बाइक सवार गड्ढे में जाकर गिर पड़ते हैं.
बहरहाल पुरानी जीटी रोड पर उभरे गड्ढे लोगों के लिए मुसीबतें खड़ी कर रही है. उसके बावजूद अगर प्रशासन की ओर से इसकी अनदेखी की गई, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि समय रहते इस जर्जर वे सड़क की मरम्मत कराए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.