ETV Bharat / state

घर से भागी चार नाबालिग लड़कियों को रेल पुलिस ने डेहरी रेलवे स्टेशन पर किया Rescue

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Oct 24, 2022, 10:42 PM IST

बिहार के रोहतास में आज सोमवार को रेल पुलिस ने घर से भागी चार लड़कियों को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या 4 से इन लड़कियों को बरामद किया है.

डेहरी ऑन सोन स्टेशन से लड़की बरामद
डेहरी ऑन सोन स्टेशन से लड़की बरामद

रोहतास: बिहार के रोहतास में आज सोमवार को रेल पुलिस ने घर से भागी चार लड़कियों को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक रेल पुलिस ने प्लेटफॉर्म संख्या 4 से इन लड़कियों को बरामद किया है. बताया जाता है कि नाबालिग चारों लड़कियां घर से भाग स्टेशन पर ट्रेन से कहीं और जाने की फिराक में थी तभी शक के आधार पर आरपीएफ ने जब पूछताछ करनी शुरू कर दी डरी सहमी लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह घर से भाग कर आई हैं.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: छा गईं बिहार की यह महिला दारोगा, बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर पहुंचीं PHC

चाइल्ड हेल्पलाइन को सौंपाः आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर गश्ती के दौरान नाबालिग बच्चियों को बरामद किया गया है. बरामद लड़कियों में एक मेदनीपुर टोला, थाना नासरीगंज व तीनरायपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन शाखा परिवर्तन विकास केंद्र तिलौथू को सौंप दिया गया है.



पहले भी मिली थी आठ बच्चियांः बता दें कि रोहतास थाना क्षेत्र के पीपरहीह गांव से चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा आठ बच्चियों को कुछ दिनों पहले मुक्त कराया गया था. बरामद की गई आठ बच्चियां अनुसूचित जनजाति परिवारों से थीं. इनमें से 6 बच्चियां रेहल, हरैया, कोरीयारी एवं नागरटोली टोली गांव की जबकि दो बच्चियां झारखण्ड के गढ़वा की थी. इन सभी बच्चियों को महाराष्ट्र के नागपुर ले जानी की तैयारी की जा रही थी. मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया था जो झारखण्ड का रहने वाला था.

"डेहरी ऑन सोन स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 पर गश्ती के दौरान नाबालिग बच्चियों को बरामद किया गया है. बरामद लड़कियों में एक मेदनीपुर टोला, थाना नासरीगंज व तीनरायपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. सभी को चाइल्ड हेल्पलाइन शाखा परिवर्तन विकास केंद्र तिलौथू को सौंप दिया गया है"- रामविलास राम, आरपीएफ इंस्पेक्टर

Last Updated : Oct 24, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.